मालाखेडा. दिनांक 31 जनवरी 2025 को मनीष सेनी पुत्र श्री छोटेलाल जी सैनी मालाखेड़ा के अकाउंट से 1,05,000/- साफ हो गए ।
मनीष सैनी ने बताया कि उन्होंने एक दिन पहले ही दिनांक 30 तारीख को क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई किया था । 31 तारीख को उनके पास एक कॉल आया । कॉल पर बात करने के बाद उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप्प कॉलिंग करें जिससे आपका फिजिकल वेरिफिकेशन हो सके । उन्होंने व्हाट्सएप कॉलिंग की तो एक पीएनबी की फर्जी साइट पर उन्होंने उनसे डॉक्यूमेंट की पूरी जानकारी अपलोड करवा दी । मनीष फर्जी साइट को समझ नहीं पाया और कुछ मिनटों में ही उनके अकाउंट से 1,05,000/- साफ हो गये ।
उल्लेखनीय है कि मालाखेडा निवासी मनीष सैनी बिहार में नर्सिंग स्टाफ की राजकीय सेवा में कार्यरत है । उनके पिताजी छोटेलाल जी पावर हाऊस के सामने बिजली उपकरण रिपेयरिंग का कार्य करते है । हालांकि साइबर सैल 1930 नंबर पर उन्होंने अपनी रिपोर्ट दर्ज कर दी है लेकिन इस घटना पर छोटे लाल जी का कहना है रुपए चले गए दुःख उसका नहीं है दुःख इस बात का है कि सरकार इन अपराधों पर अंकुश नहीं लग पा रही है । इन अपराधों पर कठोर कानून बनाए जाए जिससे ऐसे फ्रॉड कार्य करने से पहले अपराधी चार बार सोचे । सख्त से सख्त सजा इन अपराधियों को दी जाए । किसी गरीब को नाजायज तकलीफ ना हो । खून पसीने की कमाई को चंद लोग अपने अय्याशी में उडा देते है ।
इन घटनाओं को देखते हुए सभी से अनुरोध है कृपया विशेष सतर्कता बरते । किसी भी अनजान व्यक्ति के बहकावे में न आवें । संभव हो तो इन सुझावों का पालन करें ।
- सोशल मीडिया साइटों पर लोकेशन अपडेट को ok ना करें ।
- सीक्योर ब्राउजिंग करे । फर्जी साईटों को पहचाने ।
- अनजाने नंबरों से आए कॉल पर विशेष सतर्कता से बात करें ।
- इंटरनेट पर यात्रा की जानकारी अपडेट ना करें क्योंकि कुछ लोग स्टोरी, स्टेटस व रील पर अपने परिवार की यात्रा की जानकारी शेयर कर देते हैं ।
- फोन को स्क्रीन रिकॉर्डिंग होने से बचाए।
- फोन में से उन अनावश्यक ऐप को हटा देवे जिनकी कोई आवश्यकता ना हो ।
- गूगल की प्राइवेसी सेटिंग को चेक करें ।