लग्जुरियस सैलून व क्लोथिंग ब्रांड स्टोर ग्लिट्ज एंड ग्लैम की ग्रैंड ओपनिंग आज
जयपुर। जयपुर के वैशाली नगर में लग्जुरियस सैलून व क्लोथिंग ब्रांड स्टोर ग्लिट्ज एंड ग्लैम की ग्रैंड ओपनिंग शनिवार को होगी। ग्लिट्ज एंड ग्लैम की ओनर और फैशन डिजाइनर, आन्त्रप्रेन्योर व सोश्यल एक्टिविस्ट पूजा राणावत ने बताया कि बॉलीवुड की फैमस एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इसका उद्घाटन करेंगी। मीडिया प्रवक्ता गौरव प्रताप सिंह ने बताया कि जयपुर में यह अपने तरह का पहला लग्जुरियस सैलून व स्टोर होगा, जिसमें एक छत के नीचे फैशनपरस्त लोगों को अत्याधुनिक संसाधन व सुविधा उपलब्ध होगी।