सस्पेंस खत्म, राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार कल, मंत्री लेंगे पद की शपथ !

Date:

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर लंबे समय से चल रहा सस्पेंस खत्म होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि शनिवार 30 दिसंबर को दोपहर 3.30 बजे राजभवन में मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है।

जयपुर. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर लंबे समय से चल रहा सस्पेंस खत्म होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि शनिवार 30 दिसंबर को दोपहर 3.30 बजे राजभवन में मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है। हालांकि कितने मंत्री शपथ लेंगे, यह अभी साफ नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा दिल्ली में कई नेताओं से मुलाकात का कार्यक्रम है। वे मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले विधायकों की सूची भी आलाकमान के समक्ष रखेंगे। सीएम कापहले उनका राज्यपाल से मिलने का भी कार्यक्रम था। आपको बता दें कि भजन लाल शर्मा ने 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। 15 दिन का समय बीतने के बाद अब मंत्रिमंडल विस्तार का नंबर आया है।

राजभवन में कार्यक्रम, 15 से ज्यादा की शपथ

राजभवन में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होगा। इसमें 15 से 20 मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। राजभवन ने पिछले कई दिन से शपथ ग्रहण की तैयारियां कर रखी है। यहां शपथ ग्रहण के मंच के साथ लोगों के बैठने के लिए शामियाना बनाया गया है।

वरिष्ठ के साथ नए चेहरों को ज्यादा मौका

मंत्रिमंडल में कई चौंकाने वाले नाम सामने आएंगे। नए चेहरों को मंत्रिमंडल में ज्यादा जगह मिलने की संभावना है। हालांकि कई वरिष्ठों को भी जगह दी जाएगी, ताकि सरकार चलाने में उनके अनुभव का फायदा लिया जा सके। महिलाओं को भी मंत्रिमंडल में उचित स्थान मिलने की पूरी संभावना है। साथ ही जो सांसद, विधायक बने हैं, उन्हें भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

माधव विश्वविद्यालय में छठा दीक्षांत समारोह: विद्यार्थियों को मिलेगी उपाधि

आबूरोड. माधव विश्वविद्यालय में 9 अक्टूबर को भव्य छठे...

यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, जयपुर में HR कांग्रेस 2024 का हुआ सफल आयोजन

जयपुर. यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, जयपुर (UEM) ने...

देश के 8 प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री में इजाफा, ऑफिस स्पेस की मांग में बंपर उछाल

वर्कस्पेस यानी ऑफिस स्पेस की डिमांड 1.61 करोड़ वर्ग...