प्रदीप बोहरा
मेहंदीपुर बालाजी पूर्वी राजस्थान के सबसे बड़े धाम मेहंदीपुर बालाजी के पीठाधीश्वर महंत डॉक्टर नरेश पुरी महाराज ने कन्या के पिता के आग्रह पर बालिका के विवाह के लिए 3 लाख का चैक प्रदान किया। भावना शर्मा का पिता देवेन्द्र कुमार गुरुजी का बास मेला मैदान भरतपुर रोड महवा के 28 नवंबर को होने वाले कन्या के विवाह में सहयोग के लिए मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में आसा लेकर आया था। महंत डॉक्टर नरेशपुरी महाराज उनकी कन्या के विवाह में सहयोग करेंगे। कन्या के पिता देवेंद्र शर्मा ने विवाह में सहयोग की जानकारी मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी को दी और उनसे आग्रह किया कि मेरी कन्या के विवाह में महंत जी महाराज से सहयोग कराए। मंहत जी महाराज से मेरी और मेरी बच्ची के तरफ से आग्रह करें पदाधिकारी ने महंत महाराज को इसकी जानकारी दी एक पिता आसा लेकर कन्या के विवाह में सहयोग के लिए आया है। सहज दिल महंत डॉक्टर नरेश पुरी महाराज ने बालिका के पिता की आसा को टूटने नहीं दि और बालाजी मंदिर पदाधिकारी को तुरंत कन्या के विवाह में सहयोग के लिए पिता के मुताबिक चैक देने और पूर्ण सहयोग के आदेश दिए । मंदिर पद अधिकारियों ने तुरंत प्रभाव से कन्या के पिता को उनके मुताबिक महंत किशोर पुरी चरिटेवल ट्रस्ट के माध्यम से महंत डॉक्टर नरेश पुरी महाराज के सानिध्य में 3 लाख का चैक कन्या के पिता को प्रदान किया। कन्या के विवाह में सहयोग के लिए कन्या के पिता ने महंत डॉक्टर नरेश पुरी महाराज का आभार व्यक्त किया ।
महंत द्वारा विभिन्न धार्मिक व सामाजिक कार्यों में सहयोग
महंत नरेश पुरी महाराज ने विभिन्न धार्मिक व सामाजिक कार्यों में सहयोग देकर सामाजिक सरोकार निभाया जाता रहा है।उल्लेखनीय है कि बालाजी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज मंदिर ट्रस्ट के माध्यम से अनेक प्रकार की सेवाएं करते रहे हैं। गरीब, अग्नि पीड़ित, प्राकृतिक आपदा पीड़ित, गरीब तबके के लोगों की बेटियों की शादी में मदद, सामूहिक विवाह सम्मेलन में सहयोग, सरकारी योजनाओं में सहयोग देकर सामाजिक सरोकार की भूमिका निभाते रहे है। जो किसी से छिपी नहीं हैं।