:- पीपाड़ शहर के हर घर में फहरेगा तिरंगा
पीपाड़ शहर@जागरूक जनता न्युज
रिपोर्ट :- मेहराम गहलोत
राजस्थान सहित पूरे देश भर में आजादी के अमृत महोत्सव को खास बनाने के लिए हर घर तिरंगा फहराया जाएगा. राज्य सरकार के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव आयोजन की श्रृंखला में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त तक आयोजन किया जाना है। इस दौरान शहर के हर घर तिरंगा फहराना है। राज्य सरकार द्वारा आमजन की सुविधा हेतू सस्ते मुल्य 25 रुपये 50 पैसे की दर से तिरंगा मुहैया कराया जायेगा। आमजन से अपील है कि आप सब आजादी के अमृत महोत्सव की 75 वी वर्षगांठ में सम्मिलित होते हुए दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त तक गृह विभाग द्वारा 20 अगस्त 2022 को जारी भारत के ध्वज संहिता का पालन करते हुए तिरंगा फहराये। नगर पालिका पीपाड़ क्षेत्र में झंडा विक्रय निर्धारित स्थानों पर दिनांक 10.08.2023 से 12.08.2023 तक 10 बजे से 05 बजे तक किया जाएंगा। यह शहर के पुराना नगर पालिका भवन, अस्पताल चौक, सुभाष घाट पर नगर पालिका कार्मिको से 25 रुपये 50 पैसे की दर से तिरंगा ध्वज प्राप्त कर सकते है।