- शिक्षा विभाग से डिप्टी डायरेक्टर पद से रिटायर्ड मंगला दीक्षित कोरोना की वैक्सीन लगवाते हुए। आज SMS में उन्हे सबसे पहला टीका लगा है।
- जयपुर के SMS अस्पताल सहित दो दर्जन सरकारी अस्पतालों में वैक्सीनेशन शुरू
जयपुर। प्रदेश में सोमवार को कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू हो गया। इसके तहत राजधानी जयपुर में लगभग दो दर्जन सेंटरों पर वैक्सीनेशन हो रहा है। जयपुर के सबसे बड़े SMS अस्पताल में 60 साल या उससे ज्यादा के उम्र के बुजुर्गों व 45 साल या उससे ज्यादा उम्र के गंभीर बीमारी से पीड़ित लोग कोरोना का टीका लगवाने पहुंचे। SMS में सबसे पहला टीका 72 साल की मंगला दीक्षित को लगा। वे अपनी छोटी बहिन वीरबाला जोशी (66), भाई दिनेश द्विवेदी (64) और सुरेश जोशी (70) के साथ टीका लगवाने पहुंचीं। मंगला जोशी शिक्षा विभाग में डिप्टी डायरेक्टर रह चुकी हैं।
टीका लगवाने के बाद मंगला दीक्षित ने कहा कि इस महामारी में ये वैक्सीन बहुत सुरक्षित है। आज जब सुबह देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को वैक्सीन लगवाते टीवी पर देखा तो उनके मन में वैक्सीन लगवाने की प्रेरणा जगी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के मन में ये भय या डर था कि वैक्सीन सेफ नहीं है। वह आज प्रधानमंत्री को देकर दूर हो गया होगा। उन्होंने कहा कि सभी को वैक्सीन लगवाने के लिए जरूर आगे आना चाहिए।
इसके अलावा उनकी छोटी बहन वीरबाला जोशी ने भी टीका लगवाया। जिन्हें सेंटर पर दूसरा टीका लगवाया। वे खुद ट्रेजरी विभाग के डायरेक्टर पद से रिटायर्ड हुईं हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें वैक्सीन लगवाने के बाद अच्छा महसूस हो रहा है। किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई।