परिदों की सेवा करने की शपथ, डेरा अनुयायी छतों पर रखेंगे दाना पानी

बीकानेर। डेरा सच्चा सौदा के स्थापना दिवस माह के उपलक्ष्य में आयोजित भंडारे की नामचर्चा परिंदों की सेवा के नाम रही। नापासर रोड़ पर स्थित डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी कृपा सागर धाम में बीकानेर जोन की साध संगत में नामचर्चा में सेवादारों ने साध संगत को अपने घरों की छतों पर परिंडे रखने के साथ चुगा डालने की शपथ दिलवाई। इस दौरान 29 परिवारों को राशन वितरित किया गया। गुरू का अटूट लंगर वितरित किया गया। ब्लॉक भंगीदास बलकरण सिंह इन्सां ने विनती के शब्द के साथ नामचर्चा की शुरूआत की गई। नामचर्चा में कविराज भाईयों ने साध संगत को मधुर भजनों से मंत्रमुग्ध कर दिया गया। नामचर्चा में 45 मैम्बर कमेटी के गुरसेवक सिंह ने सोशल मीडिया पर डेरा सच्चा सौदा के चल रहे कार्यों के सेवाकार्यों के बारे में बताया। रणजीत सिंह इन्सां ने साध संगत से मानवता भलाई कार्यों को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आहवान करते हुए भीषण गर्मी में परिंदों के लिए अपने घरों की छतों व पेड़ों पर परिंडे बांधने व दाना पानी उपलब्ध करवाने की बात कही। जिस पर तीन हजार सेवादारों ने अपने घरों पर परिंडे बांधने की शपथ ली जिस पर उन्हें नामचर्चा में ही परिंडे उपलब्ध करवाए गए। नामचर्चा में पहुंचे 29 जरूरतमंद परिवारों को एक माह का राशन उपलब्ध करवाया गया। नामचर्चा के चलते आश्रम को भव्य तरीके से सजाया गया था। नामचर्चा में घड़साना अनूपगढ़, रावला, खाजूवाला व बीकानेर शहर के साथ साथ कोलायत व फलौदी की साध संगत ने भाग लिया। नामचर्चा में प्रदेश स्तरीय कमेटी, जिला स्तरीय कमेटी के साथ ब्लॉकों के जिम्मेवारों के साथ साध संगत ने भाग लिया।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

यूईएम जयपुर में एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित सार्वभौमिक मानवीय मूल्यों पर संकाय विकास कार्यक्रम-II शुरू हुआ

जयपुर. यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट जयपुर (यूईएम), जयपुर...

Jagruk Janta Hindi News Paper 02.07.2025

Jagruk Janta 02 July 2025Download

पिंकसिटी प्रेस क्लब में आयुर्वेद चिकित्सा शिविर 1 जुलाई को

जयपुर । पिंक सिटी प्रेस क्लब जयपुर में निशुल्क...