झुंझुनूं की विद्याविहार नगर पालिका में नाम वापसी के बाद 107 उम्मीदवार चुनावी मैदान में


20 फरवरी को होगा सभी वार्डों के लिए मतदान, 22 फरवरी को करवाई जाएगी मतगणना

जयपुर। झुंझनूं जिले की विद्याविहार नगर पालिका में नाम वापसी की तिथि के बाद अब 107 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। नाम वापसी के अंतिम दिन शुक्रवार को 16 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए। इन वार्डों में सदस्य पदों के लिए 20 फरवरी को प्रातः 8 बजे से 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा, जबकि 22 फरवरी को मतगणना होगी।

मुख्य चुनाव आयुक्त श्री पीएस मेहरा ने बताया कि झुंझनूं जिले की विद्यानगर नगर पालिका में सदस्य पद के लिए 4 फरवरी को अधिसूचना जारी होते ही नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जाने लगे थे। 25 वार्डों में 129 उम्मीदवारों ने 132 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए थे। संवीक्षा और नाम वापसी के बाद अब 107 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं।

श्री मेहरा ने बताया कि विद्याविहार के 25 वार्डों के लिए कुल 25 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हंै। इन वार्डों में कुल 7828 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे, जिनमें से 4019 पुरुष व 3809 महिला मतदाता हैं। इन चुनावों में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन का उपयोग किया जाएगा।

चुनाव प्रचार में हो कोविड गाइड लाइन की कड़ाई से पालना
चुनाव आयुक्त ने कहा कि नाम वापसी के बाद प्रचार का दौर बढ़ जाएगा, ऐसे में किसी भी हाल में कोविड के दिशा-निर्देशों की अवहेलना ना हो। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवार या उसके समर्थक किसी के गले नहीं लगे, किसी के पैर ना छूएं और ना ही किसी से हाथ मिलाएं। प्रचार के दौरान केंद्र, राज्य, आयोग और स्थानीय प्रशासन द्वारा कोरोना संबंधी जारी दिशा-निर्देशों की कड़ाई से पालना जरूरी है। उन्होंने कहा कि आयोग की मंशा पूर्ण रूप से सुरक्षित और शांतिपूर्ण मतदान कराने की है।

अध्यक्ष के लिए 23 फरवरी को होगी अधिसूचना जारी
श्री मेहरा ने बताया कि सदस्य पदों की मतगणना के बाद 23 फरवरी को अध्यक्ष के लिए लोक सूचना जारी होगी। नामांकन पत्र 24 फरवरी अपराह्न 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा की तिथि 25 फरवरी को होगी, जबकि 26 फरवरी को अपराह्न 3 बजे तक अभ्यर्थिता वापिस ली जा सकेगी। चुनाव चिन्हों का आवंटन नाम वापसी के तुरंत बाद 26 फरवरी को ही किया जाएगा। अध्यक्ष के लिए मतदान 1 मार्च को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक होगा, जबकि मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद होगी। उन्होंने बताया कि इसी तरह उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन 2 मार्च को होगा।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य बने चुग

Fri Feb 12 , 2021
राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य बने चुग बीकानेर@जागरूक जनता। प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति का गठन किया गया जिसमें 4 गैर सरकारी संस्थानों व एन.जी.ओ. के सदस्यों को सदस्य बनाया गया। समिति में मुस्कान […]

You May Like

Breaking News