बी एच एम एस कोर्स हेतु 75 सीटो की मिली मान्यता
केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। कुलपति, प्रोफ. (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर के मार्गदर्शन से यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी, केकडी को राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग, नई दिल्ली के चिकित्सा आंकलन एवं रेटिंग बोर्ड द्वारा बी एच एम एस कोर्स, सत्र् 2023-24 के लिए 75 सीटों (15 ई डब्ल्यू इस कोटे की सीटें मिलाकर) की प्रवेश क्षमता हेतु 21 अगस्त को मान्यता प्राप्त हुई है। इस सफलता के लिए प्राचार्य एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ पुनीत आर शाह ने सभी शैक्षणिक, गैर-शैक्षणिक एवं चिकित्सालय कर्मचारियों का उनके योगदान एवं मेहनत के लिए बधाई व धन्यवाद दिया । सह आचार्य डॉ राजेश कुमार मीणा ने जानकारी दी कि यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी, केकडी हाल में पुराने सी एच सी भवन, अजमेरी गेट में संचालित है तथा नवीन चिकित्सालय एवं महाविद्यालय भवन का निर्माण कार्य देवनारायण कन्या आवासीय विद्यालय/छात्रावास के पीछे आवंटित भूमि पर प्रक्रियाधीन है एवं शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जायेगा। डॉ ज़ुन्नुन अली, सह आचार्य, ने बताया कि वर्तमान में 11 होम्योपैथी महाविद्यालय राजस्थान में संचालित है, जिनकी कुल 905 यू जी की एवं 92 पी जी सीटों की प्रवेश क्षमता है। डॉ रश्मि अग्रवाल, सह आचार्य, ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार दोनों राजकीय होम्योपैथिक महाविद्यालय डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर के संघटक महाविद्यालयों के रूप में संचालित है, जिनमे से एक केकड़ी का होम्योपैथिक महाविद्यालय है। डॉ दान सिंह मीणा, सह आचार्य एवं काउंसलिंग रिपोर्टिंग अधिकारी ने बताया कि बी एच एम एस कोर्स के लिए नीट की पात्रता प्राप्त छात्रों हेतु ऑल इंडिया कोटे की सीटों पर प्रवेश हेतु आयुष ऐडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमिटी द्वारा 1 सितंबर से एवं राजस्थान आयुष यू जी/पी जी काउंसलिंग बोर्ड द्वारा स्टेट कोटे की काउंसलिंग 20 सितंबर से शुरू की जा रही है, जिसमे आयुष पद्धति के सभी महाविद्यालयों में प्रवेश दिया जायेगा ।
I am extremely inspired together with your writing talents as smartly as with the layout on your blog. Is that this a paid theme or did you modify it yourself? Either way keep up the excellent high quality writing, it’s rare to see a nice weblog like this one these days!