
जयपुर . एनएफआईआर के आव्हान पर 09 जुलाई 2025 को सम्पूर्ण भारतीय रेलों में राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन किया गया. इस क्रम में उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ जयपुर शाखा 01 द्वारा कोच केयर काम्प्लेक्स जयपुर में एवं उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ शाखा 03 द्वारा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया है। इस दौरान विशाल रैली निकाल कर नारेबाजी के साथ कर्मचारीहितों में प्रदर्शन किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ जयपुर मण्डल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित ने कोच केयर कॉम्प्लेक्स में कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस प्रदर्शन की हमारी सम्पूर्ण मांगे जायज ओर हमारा हक है जिसे लेकर सरकार ने हठधर्मिता पकड़ रखी है।

सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द केंद्र सरकार कर्मचारीहितों की तरफ ध्यान दे वरना आगामी समय मे विशाल विरोध का सामना करना पड़ सकता है जो मुद्दे जेसीएम के माध्यम से हल हो चुके है उनको भी सरकार लागू नही कर हमारी भावनाओ के खिलाफ कार्य कर रही है ओर पुरानी पेंशन बहाली ओर आठवें वेतन आयोग जो हमारा अधिकार है उसे लेने लिए हम सदा कर्मचारियों के साथ खड़े है और जब तक यह नही मिल जाते तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। मंडल प्रवक्ता अनिल चौधरी ने बताया कि आज हम सब एनएफआईआर ओर केंद्रीय श्रम संगठनों के आव्हान पर एकत्रित होकर जिस प्रकार से उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ द्वारा जयपुर फुलेरा बांदीकुई रेवाड़ी नारनोल सीकर अलवर आदि स्थानों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे है वो सिर्फ और सिर्फ कर्मचारिहितो की एक मजबूत मांग है जिसे सरकार को स्वीकार करना चाहिए और कर्मचारियों के भले के लिए कदम उठाने चाहिए। आज की रेलों में सबसे ज्यादा युवा कर्मचारी कार्यरत है जिन्हें पुरानी पेंशन का अधिकार मिलना चाहिए और उसके लिए हम सफल परिणाम तक संघर्षरत है वचनबद्ध है।
विरोध प्रदर्शन की हमारी प्रमुख मांगे निम्न प्रकार है-
- पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाए
- एनएफआईआर के सुझावों के अनुसार आठवें वेतन आयोग के सन्दर्भो की शर्तों का निर्धारण किया जाए
- पदों के सृजन पर लगे प्रतिबंध को हटाया जाए
- निजीकरण व ठेकेदारी प्रथा को बन्द किया जाए
- नए कार्यो के लिए नए पदों का सृजन किया जाए
- रेलवे के विभिन्न संवर्गो के सभी कर्मचारियों के लिए कार्य के वातावरण में सुधार किया जाए
- रेलवे के सभी संवर्गो की पुनः संरचना व अपग्रेडेशन लागू किया जाए
- सभी लंबित मांगो का पीएनएम एवं जेसीएम के माध्यम से शीघ्र निराकरण किया जाए।
इस विरोध प्रदर्शन के दौरान उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के पदाधिकारी अनवर हुसैन राजेश मीना याकत अली अर्जुन लाल कुमावत मंडल मीडिया प्रभारी महेश शर्मा देवेंद्र सिंह चौहान नरसी लाल मीणा नीरज मीना मुकेश बाजडोलिया बबलू केसी कविता मीना भूरसिंह मीना बबलेश मीना अभिषेक लक्षकार चांदमल बाम्भी कमलेश कुमावत बद्री नारायण शेरावत मुकेश शर्मा हरकेश मीना जयसिंह मीना मोहन लाल दीपचंद रामखिलाड़ी त्रिलोकचंद लष्मीनारायन छन्नो देवी शांति देवी सुनील चौधरी बाबूलाल चौधरी प्रवीण शर्मा प्रह्लाद कुमावत मन्नालाल मीणा रघुवीर मीणा काडी बाई सुनीता लखेरा मनीषा मीना मिथलेश मीना मुस्कान बैरवा रामपति बाई रीना मीना पूजा गुर्जर प्रियंका मीना कस्तूरी मीना धर्मेंद्र मीना अखिलेश कुमार लाली देवी मीना रामजीलाल नोदल सचिन मीना दिलखुश मीना कृष्ण अवतार गुर्जर इरशाद खान शैलेन्द्र तिवाड़ी मंजूर अहमद अभय सिंह शेखावत सरदार सिंह रामकेश चौधरी आदित्य निठारवाल पप्पू खान किशनचंद अशोक शर्मा शंकर लाल स्वामी रतन लाल मीणा हरलाल धायल विक्रम पेंटर मीरा देवी मैन सिंह नानगराम प्रहलाद प्रकाश चंद बैरवा रामलाल महावर पिस्ता मीना कृष्ण कुमार सौरभ सिंह बीके गौड़ जीताराम चौधरी सुधीर उपाध्याय पवन सैन गिर्राज गुड़ला कृष्ण कुमार आर्या ब्रजेश कड़वा हेमराज चौधरी रोहिताश गोस्वामी मधु
मीना मुकेश मीना मोरध्वज मीना सहित सेकड़ो रेलकर्मी शामिल हुए।