बीकानेर@जागरूक जनता । बीकानेर में एक बार फिर से शहरी एंव ग्रामीण क्षेत्रो में बंपर वेक्सीनेशन सत्र आयोजित किये जा रहै है । रविवार को बीकानेर शहर के 24 केंद्रों एंव ग्रामीण क्षेत्रों में 46 केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा । आरसीएचओ डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया रविवार को शहरी एंव ग्रामीण क्षेत्रो में वेक्सीनेशन होगा ।आरसीएचओ के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने रविवार के लिए लिए सेशन प्लान जारी कर दिए है जिसमे सभी वर्गों 18+ 45+ 60+ के लिए साझा समान रूप से टीकाकरण किया जायेगा । जिसके लिए आज रात 9 बजे ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग ओपन होगी । ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 46 केंद्रों पर ऑन स्पॉट बुकिंग के साथ टीकाकरण किया जाएगा । वंही शहर में वेक्सीनेशन ऑन व्हील्स एंव तिलकनगर की यूपीएचसी में स्पेशल सत्र आयोजित किया जाएगा । रविवार को होने वाले वेक्सीनेशन में बीकानेर शहर में 24 केंद्रों में से 8 केंद्रों पर कोविशिल्ड व शेष केंद्रों पर कोवेक्सीन की डोज उपलब्ध रहेगी । वंही ग्रामीण क्षेत्रों में कोविशिल्ड एंव कोवेक्सीन की डोज उपलब्ध रहेगी ।


how common are propecia side effects Some patients with BOT 16 30 are asymptomatic when diagnosed and the discovery is incidental; nevertheless, when there are symptoms these are often non- specific, such as pelvic pain or abdominal distension 3, 8