प्रदीप बौहरा
मेहंदीपुर बालाजी @ जागरूक जनता
धार्मिक नगरी से सॉवलिया धाम करनावर की 7वीं पदयात्रा श्री राम हनुमान सेवक मंडल के तत्वावधान में पाठशाला शिव मंदिर से बैंड बाजे के साथ धूमधाम से रवाना हुई ।सर्वप्रथम मुहूर्त से मंच्चोरण से ध्वजा पूजन हुआ इसके बाद रथ में विराजमान भगवान राधाकृष्ण जी की मूर्तियों का अभिषेक कर आरती की गई। आरती के पश्चात यात्रा रवाना हुई। पदयात्रा में पदयात्री नाचे गाते हुए जयकारो के साथ बालाजी दर्शन के बाद रवाना हुए। पदयात्रा का पुष्प वर्षा कर जगह-जगह कस्बे में स्वागत किया । वही समाजसेवीयों ने विभिन्न जगह पदयात्रा को जलपान कराया।
बन्नू शर्मा,अजय शर्मा व सोनु सोनी,ने बताया पदयात्रा का दोपहर विश्राम,भोजन हांडली गॉव मे होगा व रात्री विश्राम,जागरण व भोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ियाल कलॉ में होगा। सांवलिया धाम में पदयात्रा का भंड़ारा गुरुवार 28 सितंबर को प्रातः 9:00 बजे होगा।

इस अवसर पर सॉकरवाड़ा सरपंच प्रतिनिधि सत्तू सहारिया,भोज शर्मा ,पिन्टु आर्चाय,सतेन्द्र शर्मा, शिवचरण मीना पूर्व सरपंच,नीटू सहारिया,श्याम ऊकेरी, भोली सौखरी,पुनीत शर्मा ,राजु सोकरी,बाबू सैन,काडू शर्मा,नीरज शर्मा,नवराज शर्मा, जयप्रकाश उकेरी ,दिपक सहारिया,जीतराम गुर्जर , धर्मेंद्र शर्मा , नीटू सहारिया,ओपी शर्मा, लोकेश लवी भालपुर, राजेश चूड़ी वाले सहित बड़ी संख्या में महिला पुरूष श्रद्धालु मौजूद रहे ।