सौन्दर्यीकरण हेतु अल्ट्राटेक नाथद्वारा सीमेंट की अनुपम पहल


सिरोही | अल्ट्राटेक नाथद्वारा सीमेंट लिमिटेड के इकाई प्रमुख सीपीएस चौहान के निर्देशन में लाल बहादुर शास्त्री उद्यान पिंडवारा का सौन्दर्यीकरण का कार्य नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र मेवाड़ा के अनुरोध पर किया गया। जिसमे रंगरोगन कार्य, स्वच्छता सन्देश ,बालवाटिका में झूले लगाना एवं उद्यान के मुख्य द्वार पर रंगरोगन एवं आम जनता को स्वछता की और आकर्षित करने के उद्देश्य से स्वच्छता स्लोगन लिखे गए। सुरेंद्र मेवाड़ा अध्यक्ष नगर पालिका पिंडवारा द्वारा अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड का आभार जताया एवं आशा व्यक्त की आने वाले समय में पिंडवारा में अनेको सोंदर्यकरण का कार्य किये जाने का अनुरोध है जिससे पिंडवारा स्वच्छ सुन्दर बन कर एक नयी छवि बना सके।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

बिहार में 75 प्रतिशत आरक्षण होगा खत्म ! सरकार के सामने खड़ी हुई बड़ी चुनौती

Mon Nov 27 , 2023
बिहार में बढ़ाए गए आरक्षण को पटना हाईकोर्ट में चुुनौती दी गई है बिहार सरकार ने सूबे में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ी जाति (बीसी) और अत्यंत पिछड़ी जाति के लोगों की सरकार में भूमिका बढ़ाने और जीवन स्तर को […]

You May Like

Breaking News