बच्चे बनाए शिक्षा को अपना  मुख्य ध्येय-  रघुभाई माली


  • नवीन होटल बाबा रामदेव के सात वर्ष पूर्ण होने पर विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री की वितरित
  • समाज सेवी रघुभाई माली का सामाजिक सरोकारों से गहन नाता

सिरोही। होटल बाबा रामदेव वेराविलपुर सिरोही के सातवर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष पर होटल में करीब तीन सौ बच्चो को शिक्षण सामग्री वितरित करके भोजन करवाया। वेरा विलपूर व शिवगंज रोड स्थित बनी नवीन बाबा रामदेव होटल में शनिवार को होटल व श्रीमती पूरी बाई पुनमाजी माली चेरिटेबल टेस्ट की ओर से हर साल की भांति इस साल भी कार्यक्रम का आयोजन कर होटल संचालक रघुभाई माली ने विलपूर के सेकड़ो स्कूली बच्चो को होटल में आमंत्रित किया व भोजन करवाया साथ ही शिक्षा से जुड़े गिफ्ट वितरित किये।

होटल व्यवसाय में बाबा रामदेव होटल सिरोही का अनोखा नाम

समाज सेवी रघुभाई माली ने बताया कि हर साल वर्षगांठ के अवसर पर विद्यालय के बच्चो को बुलाकर कुछ न कुछ शिक्षा से जुड़ी सामग्री देकर इनका उत्साहवर्धन किया जाता है। उसी के तहत इस साल भी  करीब तीन सौ बच्चो को भोजन करवाने के बाद किताब, कोपी, पेन वितरित किये।साथ ही बच्चो के साथ जमकर फ़ोटो भी खिंचवाएं। इस मौके पर रघुभाई ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा विद्यार्थियों को पूरे मन से पढ़ाई करनी होगी ताकि तय लक्ष्य हासिल किया जा सके। और शिक्षा के क्षेत्र में अपने गांव स्कूल व माता पिता का नाम रोशन करने का कहा। वही इन बच्चो का व वेरा विलपूर के ग्रामीणों का प्यार व स्नेह सदा यूँ ही मिलता रहा है इसकी उम्मीद जताई। ओर ग्रामीणों को आश्वत किया कि आपकी सेवार्थ बाबा रामदेव होटल परिवार भी सदा अग्रणी रहेगा

अथितियों ने रघुभाई सराहना की

इस मौके पर अतिथिगणों सहित वेरा विलपूर स्कूल प्रधानाचार्य ने रघुभाई की तारीफ करते हुए कहा कि चाहे शिक्षा क्षेत्र हो,पशु सेवा हो, चाहे समाजसेवा,  हर किसी मे रघुभाई आगे रहते है। इनको स्कूली बच्चो से काफी लगाव है। स्कूल में पेयजल टँकी बनवाकर पेयजल की व्यवस्था हो, चाहे गांव व स्कूल में कोई भी कार्यक्रम हो या शिक्षा की बात हो इनकी सेवा व सहयोग सदा रहता है। क्योंकि सेवा ही इनका धर्म बन चुका।

इनकी रही मौजूदगी

इस मौके पर होटल के डायरेक्टर रघु भाई माली, योगेश माली, हिमांशु माली, शशांक माली , दलाराम माली , भूराराम माली, कमलेश माली, ललित माली, समाजसेवी कांति भाई माली, प्रताप राम माली, प्रकाश माली, छोगा राम माली, मगन लाल माली, कुलदीप सिंह राणावत, दीपेश माली, अशोक गर्ग, अमृत माली, प्रकाश माली, सरवन माली, किशन माली, वेरा वीरपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य किशन लाल, सेवानिवृत्त पूर्व प्रधानाचार्य मूलाराम एवं संपूर्ण विद्यालय परिवार एवं होटल परिवार के सभी सदस्य गांव के प्रबुद्ध नागरिक गण मौजूद रहे।




Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Jagruk Janta Hindi News Paper 27 July 2022

Tue Jul 26 , 2022
Post Views: 587

You May Like

Breaking News