राजस्थान विधानसभा के सप्तम सत्र की बैठक 19 सितंबर से, क्या होगा खास जानिए…


15वीं राजस्थान विधानसभा के सप्तम सत्र की पुन बैठक 19 सितंबर को प्रातः11 बजे से होगी।

जयपुर। 15वीं राजस्थान विधानसभा के सप्तम सत्र की पुन बैठक 19 सितंबर को प्रातः11 बजे से होगी। गौरतलब हैं कि 15 वी राजस्थान विधानसभा के सप्तम सत्र की बैठक 28 मार्च को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई थी। इस संबंध में राजस्थान विधानसभा के सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने राजस्थान राजपत्र में 21 अगस्त को अधिसूचना प्रकाशित करवाई है। सत्र चार – पांच दिन चलने की संभावना है। इसमें गहलोत सरकार की ओर से कई विधेयक पेश किए जाएंगे।

इससे पहले कांग्रेस और भाजपा अपने अपने विधायक दल की बैठकें बुलाएगी और इसमें सत्र के दौरान अपनाई जाने वाली रणनीति पर मंथन किया जाएगा। ये बैठकें एक दिन पहले होने की संभावना है। भाजपा की ओर से इस सत्र में गहलोत सरकार पर कानून व्यवस्था, किसान, बिजली आदि के मामलों को लेकर घेरा जाएगा वहीं कांग्रेस विधायक मोदी सरकार पर महंगाई को लेकर हमले करेंगे। सत्र छोटा होगा लेकिन इसके पूरे हंगामेदार रहने की संभावना है।

.

.


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जार राजस्थान की प्रदेश कार्यसमिति बैठक 22 को

Sun Aug 21 , 2022
जयपुर। जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन आॅफ राजस्थान (जार) की प्रदेश कार्यसमिति बैठक 22 अगस्त, सोमवार सुबह 9 बजे से ग्रीनफील्ड रिजॉर्ट ताला जयपुर-दिल्ली हाइवे जयपुर में होगा। बैठक में प्रदेश पदाधिकारी व सदस्य, सभी जिलों के अध्यक्ष व महासचिव, जार के सदस्य […]

You May Like

Breaking News