मुंबई सेंट्रल-हिसार-मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस रेलसेवा का रींगस रेलवे स्टेशन पर ठहराव

श्री सुभाष मील -माननीय विधायक,खंडेला नें रींगस रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल पर यात्रियों की सुविधा हेतु मुंबई सेंट्रल-हिसार- मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस रेल सेवा का रींगस रेलवे स्टेशन पर ठहराव किया गया है। गुरुवार दिनांक 29.02.2024 को गाड़ी संख्या 12240 हिसार – मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस को श्री सुभाष मील-माननीय विधायक,खंडेला नें रींगस रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री कृष्ण कुमार मीना के अनुसार गाडी संख्या 12240, हिसार -मुम्बई सेट्रल दुरंतो एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 29.02.24 से रींगस स्टेशन पर 15.20 बजे आगमन व 15.23 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12239, मुम्बई सेट्रल-हिसार दुरंतो एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 04.03.24 से रींगस स्टेशन पर 14.35 बजे आगमन व 14.38 बजे प्रस्थान करेगी।

नोटः- उपरोक्त ठहराव प्रयोगिक तौर पर रींगस रेलवे स्टेशन पर आगामी आदेशों तक दिया जा रहा है।
इस अवसर पर श्री ओमप्रकाश बिजारणिया भाजपा जिला मंत्री सीकर,श्री बी.सी.एस. चौधरी-वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जयपुर, मीडिया व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

कर्मचारी राज्य बीमा निगम से जनवरी में जुड़े 18.19 लाख नए सदस्य

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) से इस साल जनवरी...

टेक स्टार्टअप्स ने 2025 की पहली तिमाही में जुटाया 2.5 अरब डॉलर का फंड

घरेलू टेक स्टार्टअप्स ने कैलेंडर वर्ष 2025 की पहली...