इकट्ठे बिलो को जमा कराने में उपभोक्ताओं को छूट दी जाए – बालमुकुंद आचार्य


जयपुर। स्वामी बालमुकुंद आचार्य विधायक हवा महल जल भवन जयपुर में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैया लाल जी चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित जल जीवन मिशन के तहत जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ वार्ता बैठक में सम्मिलित हुए। बैठक में बालमुकुंद आचार्य ने ग्रीष्म ऋतु के प्रारम्भ से पूर्व पेयजल व्यवस्था के प्रभावी संचालन हेतु विधानसभा क्षेत्र की पेयजल समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में कई वर्षो के बकाया बिल उपभोक्ताओं को भेजे जाने की शिकायत की जिससे आमजन पर भार आ गया है। उन्होंने जलदाय विभाग की गलती होने के कारण बिलों में रियायत दिलाने की ओर ध्यान आकृष्ट किया। मंत्री चौधरी ने इस सम्बन्ध में शीघ्र रियायत दिए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। स्वामी जी ने शहरी क्षेत्र की जर्जर पाइप लाइन बदल कर गंदे पानी की समस्या का निराकरण करने का सुझाव दिया। बैठक में जयपुर दौसा अलवर व झुंझुनूं जिले के जनप्रतिनिधि व जलदाय विभाग के अभियंता उपस्थित रहे।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत राज्य स्तरीय तकनीकी सलाहकार समिति (एसटीएसी) की बैठक का आयोजन

Thu Feb 29 , 2024
जयपुर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत एसबीआई जनरल इश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड द्वारा चूरू जिले की पांच तहसीलों में खरीफ 2021 की फसल कटाई प्रयोगों पर दी गई आपत्तियों की सुनवाई हेतु प्रमुख शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री वैभव गालरिया […]

You May Like

Breaking News