इकट्ठे बिलो को जमा कराने में उपभोक्ताओं को छूट दी जाए – बालमुकुंद आचार्य

जयपुर। स्वामी बालमुकुंद आचार्य विधायक हवा महल जल भवन जयपुर में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैया लाल जी चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित जल जीवन मिशन के तहत जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ वार्ता बैठक में सम्मिलित हुए। बैठक में बालमुकुंद आचार्य ने ग्रीष्म ऋतु के प्रारम्भ से पूर्व पेयजल व्यवस्था के प्रभावी संचालन हेतु विधानसभा क्षेत्र की पेयजल समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में कई वर्षो के बकाया बिल उपभोक्ताओं को भेजे जाने की शिकायत की जिससे आमजन पर भार आ गया है। उन्होंने जलदाय विभाग की गलती होने के कारण बिलों में रियायत दिलाने की ओर ध्यान आकृष्ट किया। मंत्री चौधरी ने इस सम्बन्ध में शीघ्र रियायत दिए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। स्वामी जी ने शहरी क्षेत्र की जर्जर पाइप लाइन बदल कर गंदे पानी की समस्या का निराकरण करने का सुझाव दिया। बैठक में जयपुर दौसा अलवर व झुंझुनूं जिले के जनप्रतिनिधि व जलदाय विभाग के अभियंता उपस्थित रहे।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

कर्मचारी राज्य बीमा निगम से जनवरी में जुड़े 18.19 लाख नए सदस्य

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) से इस साल जनवरी...

टेक स्टार्टअप्स ने 2025 की पहली तिमाही में जुटाया 2.5 अरब डॉलर का फंड

घरेलू टेक स्टार्टअप्स ने कैलेंडर वर्ष 2025 की पहली...