250 संगणक पदों के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने निकाली भर्ती


7 अक्टूबर तक भरे जाएंगे फॉर्म; दिसंबर में होगी परीक्षा

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कुल 250 संगणक पदों पर नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। गैर अनुसूचित क्षेत्र के 220 और अनुसूचित क्षेत्र के 30 पद रखे गए हैं। भर्ती प्रक्रिया के लिए 8 सितंबर से 7 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। दिसंबर में परीक्षा का आयोजन होगा।

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के पदाधिकारियों ने सरकार के फैसले का स्वागत किया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र ने कहा कि पिछले लंबे समय से प्रदेश भर के युवा संगणन भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में सरकार द्वारा युवाओं के हित में फैसला तो लिया गया है, लेकिन फिलहाल कई और ऐसी भर्तियां है, जो पाइप लाइन में है। जिन्हें सरकार को जल्द घोषित करना चाहिए। ताकि प्रदेश के युवाओं को रोजगार मुहैया हो सके

किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से गणित या सांख्यिकी या अर्थशास्त्र में से कम से कम किसी एक विषय के साथ स्नातक होना चाहिए।
राजस्थान राज्य सूचना प्रौद्योगिकी में सर्टिफिकेट कोर्स।
सामान्य वर्ग एवं क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपए है।
राजस्थान के नॉन क्रीमलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 350 रुपए है।
समस्त विशेष योग्यजन एवं राज्य के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए है।
शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जाएगा।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पंचायत चुनाव रिजल्ट:जयपुर में निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर की पुत्रवधु मौजमाबाद पंचायत समिति से जीती

Sat Sep 4 , 2021
5 पंचायत समितियों में अब तक जारी रिजल्ट में 18 वार्डो में कांग्रेस, 8 पर बीजेपी, 3 में आरएलपी और 1 में निर्दलीय की जीतजिला परिषद के 51 सीटों पर 128 मैम्बर्स के लिए मतगणना दोपहर में शुरू होगी मतगणना […]

You May Like

Breaking News