Rajasthan Election 2023 : चाय-कॉफी से लेकर रसगुल्ला-गुलाब जामुन तक के दाम तय, यहां देखें पूरी रेट लिस्ट


Rajasthan Assembly Election 2023 : विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता जारी होते ही अब पार्टियों व प्रत्याशियों के व्यय को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

उदयपुर। Rajasthan Assembly Election 2023 : विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता जारी होते ही अब पार्टियों व प्रत्याशियों के व्यय को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। निर्वाचन विभाग ने खाने से लेकर बैठने, जनसभाओं आदि पर खर्च के मूल्य निर्धारित कर दिए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल ने इनकी दरों पर मुहर लगा दी है। एक कप चाय की कीमत 5 रुपए, कॉफी 13 व खाने की दर 71 रुपए प्रति प्लेट तय की गई है। इन पर खर्च होने वाली राशि प्रत्याशियों के खाते में जुड़े़गी।

भर पेट भोजन सस्ता, मिठाई महंगी
तय दरों के अनुसार गुलाब जामुन 210 रुपए किलो, रसगुल्ला 210 रुपए किलो, बर्फी मावा 263 रुपए किलो, कचौरी, समोसा, आलू बड़ा (छोटा) 5 रुपए प्रति नग, बड़ा नग 11 रुपए, नमकीन 158 रुपए प्रति किलो, जलेबी 126 रुपए किलो होगी। वहीं लड्डू 210 रुपए किलो, गाजर व मूंग दाल हलवा 236 रुपए प्रति किलो, मूंगफली 105 रुपए किलो, सब्जी, चावल, रायता व सलाद यानी 6 नग व एक नग मिठाई (भोजन प्लेट) के 71 रुपए प्रति प्लेट लगेंगे।

फलों से लेकर पानी तक की कीमतें तय
निर्वाचन विभाग की ओर से तय दरों के मुताबिक प्रत्याशी अपने कार्यकर्ताओं के फलों की व्यवस्था करते हैं तो चुनाव खर्च में उसका भी उल्लेख करना होगा। इसमें संतरा 32 रुपए, आम 63 रुपए प्रति किलो, केला 21 रुपए, सेब 84, अंगूर 84 रुपए प्रति किलो की दर तय की है। आरओ पानी की कैन 20 लीटर की दर 20 रुपए जबकि मिनरल वाटर प्रिंट रेट पर, कोल्ड ड्रिंक प्रिंट रेट, आइसक्रीम प्रिंट रेट, गन्ने का रस प्रति छोटा ग्लास 10 रुपए का एक, बर्फ की सिल्ली दो रुपए प्रति नग के हिसाब से लगेगी।

कुर्सी से लेकर सोफा तक का किराया निर्धारित
सभा व कार्यालय के लिए सामान में प्लास्टिक कुर्सी 5 रुपए प्रति नग, पाइप कुर्सी 3 रुपए प्रति के हिसाब से लगेगी। वीआइपी कुर्सी 105 रुपए प्रति नग प्रतिदिन, लकड़ी की टेबल 53 रुपए प्रतिदिन प्रति नग, टयूबलाइट 10 रुपए प्रतिनग, हैलोजन 500 वॉल्ट 42 रुपए और एक हजार वॉल्ट के 74 रुपए के हिसाब से लगेगी। वीआइपी सोफा सेट मंगवाने पर 630 रुपए प्रति नग प्रतिदिन के हिसाब से खर्च में जुड़ेगा।

इन चीजों पर लगेगा इतना खर्च

  • एलइडी टीवी 30 इंच के 420 रुपए प्रति नग प्रतिदिन, टैंट मय फिक्सिंग साइज 15 बाय 15 का 263 रुपए प्रति नग प्रतिदिन के हिसाब से लगेगा। लेक्चर स्टैण्ड 105 रुपए में गिना जाएगा। ड्रम बाजा, ढोल मय बजाने वाले के 210 रुपए निर्धारित किए हैं।
  • वुडन स्टेज 53 प्रति वर्ग फीट प्रतिदिन, पेडस्टल फेन मय वाटर सप्लाई 525 रुपए प्रति नग प्रतिदिन लगेगा। इसी प्रकार जनरेटर, लाउड स्पीकर के लिए भी दरें तय कर दी गई हैं।
  • चुनाव प्रचार सामग्री की दरों में झंडे प्लास्टिक 2 रुपए, कपड़े के झंडे का मूल्य 11 रुपए, स्टीकर छोटा 5 रुपए, पोस्टर 11 रुपए, कटआउट वुडन, कपड़ा, प्लास्टिक के 53 रुपए प्रति वर्ग फीट के हिसाब से लगेंगे। होर्डिंग 53 रुपए, पम्फलेट 525 रुपए प्रति हजार के हिसाब से लगेंगे।
  • वाहन खर्चा प्रतिदिन कार (5 सीट से कम) का किराया 2625 रुपए तय किया है। कार (टाटा इनोवा या समकक्ष) पर 3675 रुपए के हिसाब से खर्च लगेगा। इसी प्रकार मिनी बस 20 सीटर 6300 रुपए, बस 35 सीटर का 8400 रुपए, टैम्पो 1260 रुपए, वीडियो वैन 5250 रुपए, वाहन चालक मजदूरी 630 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से खर्च तय किया गया है।

Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जंग लड़ने के लिए वतन लौट रहे इजराइली:यूनिटी गवर्नमेंट बोली- हमास को मिटा देंगे, भारतीयों को निकालने के लिए फ्लाइट भेजेगी सरकार

Thu Oct 12 , 2023
इजराइल-हमास जंग का आज छठा दिन है। बुधवार को इजराइल सरकार ने जंग पर नजर रखने के लिए यूनिटी गवर्नमेंट और 3 सदस्यीय वॉर कैबिनेट बनाई है। नई सरकार में विपक्षी पार्टी को भी शामिल किया गया है। कैबिनेट में […]

You May Like

Breaking News