कोरोना संकट:जयपुर, अलवर, झुंझुनूं के कई सेंटर्स पर वैक्सीनेशन बंद


  • प्रदेश में टीके का सिर्फ आज का स्टॉक; 9 दिन में 4% गिरा रिकवरी रेट
  • राजस्थान में बढ़ते कोरोना को देखते हुए अब ज्यादा लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं। लेकिन मुसीबत ये है कि राज्य में सिर्फ आज तक का ही वैक्सीन स्टॉक बचा है।

जयपुर। राजस्थान में कोरोना अनकंट्रोल होता जा रहा है। शनिवार को प्रदेश में 24 घंटे के अंदर राज्य में 3970 नए संक्रमित मिले हैं। 12 मरीजों की जान चली गई। राज्य में बढ़ते एक्टिव केस और गंभीर मरीजों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। दूसरी सबसे बड़ी समस्या वैक्सीन को लेकर खड़ी हो गई। शनिवार को अलवर, झुंझुनूं, जयपुर में कई सेंटर पर वैक्सीन लगाने के लिए डोज ही नहीं है। यही स्थिति भरतपुर और करौली की है। राजस्थान में वैक्सीन की करीब 5 लाख डोज बची है। वैक्सीन आने में अभी एक-दो दिन का समय और लग सकता है। ऐसे में राज्य में सिर्फ आज तक का ही स्टॉक बचा है, क्योंकि पूरे प्रदेश में हर रोज लगभग 4 से 5 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है।

9 दिन में 4% तक गिरा रिकवरी रेट, एक्टिव केस ढाई गुना बढ़े
प्रदेश में कोरोना केसों की संख्या बढ़ने के कारण रिकवरी रेट भी तेजी से नीचे आ रहा है। पिछले 9 दिन के अंदर करीब 4 फीसदी तक गिरा है। 31 मार्च तक राजस्थान में रिकवरी रेट 96.35 फीसदी था, जो अब गिरकर 92.38 पर पहुंच गया है। वहीं राज्य में एक्टिव केसों की संख्या ढाई गुना से ज्यादा बढ़ गई। 31 मार्च को राज्य में 8663 एक्टिव केस थे, जो बढ़कर 24 हजार को पार कर गए।

जीवनरक्षक इंजेक्शन रेमडेसिविर की भी बढ़ी डिमांड
20 दिन पहले जीवन रक्षक इंजेक्शन रेमडेसिविर की खेप पड़ोसी राज्य पंजाब को देने वाले राजस्थान में अब इस इंजेक्शन की डिमांड तेजी से बढ़ी है। स्वास्थ्य विभाग ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की सप्लाई के लिए दवाई कंपनियों को डिमांड भेजी है। सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश में अभी करीब 20 हजार इंजेक्शन की डोज है। इससे पहले सरकार ने 21 मार्च को एक्सपाइरी होने के चक्कर में पंजाब को करीब 10 हजार इंजेक्शन की डोज भेजी थी।

आज से ज्यादा सख्ती, शाम 7 बजे से बंद होने लगेंगे बाजार
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार शाम कोविड मैनेजमेंट को लेकर गठित टास्क फोर्स की बैठक ली थी। इसमें राज्य में बढ़ते केसों को लेकर चिंता जताई थी। इस बैठक में चिकित्सा विभाग से जुड़े विशेषज्ञों ने नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ाने और पुलिस के जरिए सख्ती ज्यादा करने की बात कही थी। इस पर निर्णय करते हुए आज शनिवार से जयपुर सहित प्रदेश के 9 शहरों में लगे नाइट कर्फ्यू का समय रात 10 से सुबह 5 के बजाए रात 8 से सुबह 6 बजे तक कर दिया। इसके तहत आज से जयपुर सहित अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जोधपुर, कोटा और आबूरोड की शहरी सीमा में रात 7 बजे से बाजार बंद होने शुरू हो जाएंगे। वहीं उदयपुर में शाम 6 बजे से नाइट कर्फ्यू लागू हो जाएगा।

9 दिन में 21 हजार से ज्यादा हुए संक्रमित, 80 की मौत
राज्य में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है। अप्रैल के शुरुआती 9 दिन के अंदर राजस्थान में कोरोना के 21, 138 संक्रमित केस मिल चुके हैं, जबकि इस बीमारी से अब तक 80 लोगों की जान जा चुकी है। ज्यादा संक्रमित वाले इलाको में माइक्रो कंटनेमेंट जोन बनाकर कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने और जांच करने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में राज्य में 55 हजार लोगों की रोजाना जांच हो रही है, जिसे अब बढ़ाकर आगामी एक से डेढ़ सप्ताह में 1 लाख तक पहुंचाया जाएगा।

ये हैं सबसे बड़े हॉटस्पॉट, कल 72 फीसदी से ज्यादा मरीज यहीं मिले
राज्य में जयपुर, जोधपुर के अलावा अब उदयपुर, कोटा, भीलवाड़ा, राजसमंद, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, अलवर और अजमेर 10 ऐसे शहर हैं, जो हॉटस्पॉट बन गए हैं। राज्य के 33 जिलों में से इन 10 जिलों में शुक्रवार को 72 फीसदी से ज्यादा संक्रमित केस आए थे। इन सभी जिलों में कुल 2888 मरीज मिले हैं।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जयपुर बना पॉलिटिकल टूरिज्म का हब, डेढ़ साल में पांच राज्यों की सियासी बाड़ाबंदी

Sat Apr 10 , 2021
-नवंबर 2019 में हुई थी महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायकों की बाड़ाबंदी, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान और अब असम के प्रत्याशियों की बाड़ाबंदी जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के तीसरे कार्यकाल में जयपुर पॉलिटिकल टूरिज्म का हब बनकर सामने आया है। नवंबर […]

You May Like

Breaking News