Lok Sabha Elections 2024: परिवार के साथ वोट कास्ट करने पहुंचे गजेंद्र शेखावत, कतार में लग कर अपने नंबर का किया इंतजार

चुनाव ( Election ) में मतदान के लिए तमाम बड़े नेता अपने मत का प्रयोग करने के लिए बूथ पर पहुंचे हैं. गजेंद्र सिंह शेखावत ( Gajendra Singh Shekhawat ) भी अपने मत का प्रयोग करने के लिए बूथ पर पहुंचे हैं.

जोधपुर @जागरूक जनता. Lok Sabha Elections 2024:: चुनाव ( Election ) में मतदान के लिए तमाम बड़े नेता अपने मत का प्रयोग करने के लिए बूथ पर पहुंचे हैं. गजेंद्र सिंह शेखावत ( Gajendra Singh Shekhawat ) भी अपने मत का प्रयोग करने के लिए बूथ पर पहुंचे हैं. गजेंद्र सिंह शेखावत अपना मतदान करने के लिए परिवार के साथ कतार में लगे हैं
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर में वोट डालने के बाद बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि आज मतदान का प्रतिशत निश्चित रूप से बहुत बढ़ेगा. अबकी बार का चुनाव विकसित भारत के संकल्प की आधारशिला रखने का चुनाव है.

Rajasthan Lok Sabha Voting Today: राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे तक वोटिंग जारी है जो शाम 6 बजे तक चलेगी. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी-लंबी कतारें लगी हैं. लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. इस बीच जोधपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत ने वोट डालने के बाद बड़ा दावा किया है.
मतदान का प्रतिशत निश्चित रूप से बढ़ेगा

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा, ‘आज का दिन भारत के परिपक्व होते लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा दिन है. आज मतदान का प्रतिशत निश्चित रूप से बहुत बढ़ेगा. भाजपा ने निरंतर विकसित भारत बनाने के संकल्प के साथ एक तरफ गरीब कल्याण की योजना को संपूर्णता और समग्रता के साथ उतारते हुए 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालने में सफलता हासिल की. वहीं दूसरी तरफ देश की सीमाओं को सुरक्षित करते हुए. पूरे विश्व में देश की प्रतिष्ठा स्थापित करने का काम किया है. अबकी बार का चुनाव विकसित भारत के संकल्प की आधारशिला रखने का चुनाव है.

”नैतिक रूप से वो लड़ाई हार चुके हैं”

इस दौरान शेखावत ने ऑडियो टैप मामले पर भी लोकेश शर्मा द्वारा किए गए खुलासे पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ‘अशोक गहलोत के OSD ने जो बयान दिया था उससे मुझे लगता है इस तरह के बयान देने का उनका (अशोक गहलोत) अधिकार खत्म हो गया है. नैतिक रूप से वे ये लड़ाई हार चुके हैं.’ शेखावत ने कहा, ‘आज लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा दिन है. बीजेपी ने पिछले 10 वर्षों से पीएम मोदी के नेतृत्व में ‘विकसित भारत’ के संकल्प के साथ काम किया है.’
रिपोर्ट:- मेहराम गहलोत

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Jagruk Janta Hindi News Paper 26 March 2025

Jagruk Janta 26 March 2025Download

कर्मचारी राज्य बीमा निगम से जनवरी में जुड़े 18.19 लाख नए सदस्य

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) से इस साल जनवरी...

टेक स्टार्टअप्स ने 2025 की पहली तिमाही में जुटाया 2.5 अरब डॉलर का फंड

घरेलू टेक स्टार्टअप्स ने कैलेंडर वर्ष 2025 की पहली...