IRCTC की सर्विस: अब Train Ticket कैंसिल कराने पर तुरंत आएगा रिफंड और मिनटों में बुक होगी टिकट


ऑनलाइन ट्रेन टिकट कैंसिल सबसे ज्यादा होते हैं, ऐसे में रिफंड आने में काफी समय लग जाता है और आप टेंशन में आ जाते हैं कि कहीं पैसे डूबे तो नहीं। इसी टेंशन को दूर करने के लिए IRCTC ने नई सर्विस शुरू की

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे (Indian Railway) में यात्रा करने के लिए टिकट बुक करने वाले यात्री ज्यादातर आईआरसीटीसी (IRCTC) की इंटरनेट टिकटिंग वेबसाइट के माध्यम से टिकट बुक करते हैं। आईआरसीटीसी के मुताबिक कुल आरक्षित टिकटों में से करीब 83 फीसदी इसके जरिए बुक होते हैं। ऐसे में ऑनलाइन ट्रेन टिकट कैंसिल भी सबसे ज्यादा होते हैं, कई बार ऐसा भी होता है रिफंड आने में काफी समय लग जाता है और आप टेंशन में आ जाते हैं कि कहीं पैसे डूब तो नहीं गए। आपकी इसी टेंशन को दूर करने के लिए आईआरसीटीसी ने एक खास सर्विस शुरू की है।

नई सर्विस के जरिये अगर कोई यात्री IRCTC की वेबसाइट पर ट्रेन टिकट कैंसिल कराता है तो रिफंड तत्काल उसके अकाउंट में पहुंच जाएगा। लेकिन इसके लिए आपको IRCTC-ipay पेमेंट गेटवे को इंस्टॉल करना होगा। IRCTC के ipay की खास बात ये है कि ये टिकट बुकिंग में लगने वाले समय को कम करता है और जिससे यूजर्स को जल्द से उनके बैंक अकाउंट में पैसा वापस मिल जाता है। तो चलिए हम आपको IRCTC ipay App के जरिए रेलवे टिकट बुकिंग को प्रोसेस और के बारे में बताते हैं-

IRCTC ipay App से कैसे बुक करें रेल टिकट

  • इसके लिए सबसे पहले IRCTC ipay App ओपन करें। इसके बाद अपना आईआरसीटीसी आईडी और पासवर्ड डालें।
  • इसके बाद यात्रा की डेट और डेस्टिनेशन को फिल करें।
  • अब आपके सामने उस रूट की सभी ट्रेनें दिखाई देने लगेगी।
  • रेलवे टिकट बुकिंग का पेमेंट करते वक्त आप ‘IRCTC iPay’ के ऑप्शन को चुनें।
  • आगे Pay and Book ऑप्शन को चुने।
  • क्रेडिट कार्ड (Credit Card) या डेबिट कार्ड (Debit Card) या यूपीआई (UPI) के जरिए पेमेंट करें।
  • आपका टिकट तुरंत बुक हो जाता है।
  • इसका मैसेज आपके मेल और SMS पर मिल जाता है।
  • खास बात कि भविष्य में दोबारा टिकट बुक करने पर आपको पेमेंट डिटेल फिर से नहीं भरनी होगी, आप तुरंत पे बटन पर करके टिकट बुक कर सकेंगे।

वेटिंग टिकट पर तुरंत मिलेगा पैसा
कई बार ऐसा होता है कि आप टिकट कर लेते हैं लेकिन आपका टिकट वेटिंग में रहा जाता है। फाइनल चार्ट बनने पर ऑटोमेटिकली आपका टिकट कैंसिल हो जाता है, ऐसे में IRCTC ipay के जरिए आपका रिफंड तुरंत आ जाएगा।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने पर राजस्थान सरकार से सम्मानित हुए :- अशोक गहलोत।

Fri Jun 17 , 2022
●’मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना’ के तहत मिला 5 हजार रुपए और प्रशस्ति पत्र । पीपाड़ शहर/ जोधपुर @जागरूक जनताराज्य सरकार द्वारा प्रदेश भर में चलाई जा रही ‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना’ सड़क दुर्घटनाग्रस्त लोगों को नया जीवन देती […]

You May Like

Breaking News