नए साल के पहले दिन पीएम मोदी 10 करोड़ लाभार्थियों के बैंक खाते में 20 हजार करोड़ भेजेंगे!


नई दिल्ली@जागरूक जनता। जमीनी स्तर के किसानों को सशक्त और मजबूत बनाने की दिशा में पीएम नरेन्द्र मोदी नए साल के पहले दिन 1 जनवरी, 2022 को दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत वित्तीय लाभ की 10वीं किस्त जारी करेंगे। इसके अंतर्गत 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि का अंतरण किया जाएगा।

पीएम-किसान योजना के तहत, पात्र लाभार्थी किसान परिवारों को 6000 रुपये का वित्तीय लाभ प्रति वर्ष प्रदान किया जाता है, जो 4-महीने के अंतराल पर 2000 रुपये की तीन समान किस्तों में देय है। धनराशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में अंतरित की जाती है। इस योजना में, किसान परिवारों को अब तक 1.6 लाख करोड़ रुपये से अधिक की सम्मान राशि अंतरित की जा चुकी है।

कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री लगभग 351 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को 14 करोड़ रुपये से अधिक का इक्विटी अनुदान भी जारी करेंगे, जिससे 1.24 लाख से अधिक किसानों को लाभ होगा। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री एफपीओ के साथ बातचीत करेंगे और राष्ट्र को संबोधित भी करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री भी उपस्थित रहेंगे।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बीकानेर में कोरोना के खिलाफ जंग हुई तेज,गुरुवार को होगा मेगा वैक्सीनेशन, शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में होगी वैक्सीन की भरमार

Wed Dec 29 , 2021
बीकानेर@जागरूक जनता। कोरोना के बढ़ते संक्रमण व ओमिक्रोन की दहशत के बीच जिले का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर आ गया है । जिसको देखते हुए विभाग ने जिले में टीकाकरण की दिशा में कदम तेज कर दिए है । […]

You May Like

Breaking News