दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने पर राजस्थान सरकार से सम्मानित हुए :- अशोक गहलोत।




●’मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना’ के तहत मिला 5 हजार रुपए और प्रशस्ति पत्र ।

पीपाड़ शहर/ जोधपुर @जागरूक जनता
राज्य सरकार द्वारा प्रदेश भर में चलाई जा रही ‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना’ सड़क दुर्घटनाग्रस्त लोगों को नया जीवन देती नजर आ रही है।योजना के तहत दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचाने पर उस भले व्यक्ति को न केवल राज्य सरकार 5 हजार रुपए का पुरस्कार देती है बल्कि प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित करती है। गत दिनों दिनांक 23 मई 2022 की शाम अशोक गहलोत पुत्र मलाराम, अन्नासागर चार खंबा, वार्ड नंबर 73 उत्तर जोधपुर निवासी अपने जरूरी कार्य के दौरान घर से जा रहा थे, शाम के समय अंगनवा सरकारी स्कूल के ठीक पहले एक अनजान व्यक्ति का एक्सीडेंट हो गया उसके शरीर से बहुत खून बह रहा था। गहलोत ने अपनी गाड़ी रोकी और वहां राह चलने वाले काफी लोगों से मदद की गुहार की लेकिन इतनी गंभीर हालत में देख कर किसी ने उसको अस्पताल पहुंचाने की हिम्मत नहीं जुटाई सर्वप्रथम गहलोत ने वहां नजदीकी माता का थान में स्थित पुलिस थाने में सांय 6 बजकर 55 मिनट पर घटना के बारे में अवगत कराया, एक तरफ चोटिल व्यक्ति पीड़ा सहन नही कर रहा था फिर उन्होंने अपनी सूझबूझ से एक पैदल राहगीर की मदद से स्कूटी पर बिठाकर नजदीकी जल्द उपचार के लिए श्री राम अस्पताल, महामंदिर जोधपुर ले गये, इमरजेंसी वार्ड में उसका उपचार हुआ डॉक्टर ने उनको बताया कि अगर इससे समय पर अस्पताल नहीं लाया जाता तो बड़ी गंभीर स्थिति हो जाती उसके शरीर से काफी खून बह चुका था। उसके बाद गहलोत ने उसके आधार से उसकी पहचान की जिसका नाम दिनेश कुमार, उम्र 40 वर्ष बताया । अस्पताल की अनुशंसा पर जीवन रक्षक योजना के अंतर्गत दुर्घटना में घायल व्यक्ति को कम से कम समय में अस्पताल पहुंचाने पर राज्य सरकार की योजना अनुसार सम्मानित कर मानवता के इस धर्म को निभाने के लिए सम्मानित किया गया । इस अवसर पर राजस्थान सरकार की और से प्राप्त गुड सेमेरीटन प्रोत्साहन प्रमाण पत्र जोधपुर उत्तर महापौर कुंती की और से अशोक गहलोत को प्रदान किया गया और साथ ही इस नेक कार्य के लिए उन्हे बधाई भी दी और कहा की राज्य सरकार की इस योजना को देश की अनूठी योजना बताते हुए कहा कि इस योजना से न केवल दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है बल्कि समाज को भी सकारात्मक दिशा दी जा सकती है।
इससे अन्य लोगों को भी इस नेक कार्य हेतु प्रेरणा मिलती रहेगी। ज्ञात रहे की अशोक गहलोत वर्तमान समाज सेवा में अग्रणी संस्था जोधपुर की बाबा रामदेव समाज सेवा संस्थान के सरदारपुरा इकाई के अध्यक्ष भी है और मुल पीपाड़ शहर के रहने वाले है और जोधपुर में सिविल का काम करते है इन्होंने कोरोनाकाल के दौरान भी अपने नीजी खर्च से 30,000 से अधिक घरो में निशुल्क सेनेटराईज अपनी जीप से किया और मास्क भी वितरण किये समय समय पर रक्तदान शिविरों का भी आयोजन करते है इस इस मौके पर उनके साथ समाजसेवी भैरू सिंह भाटी, ओम प्रकाश शर्मा अमन गौड़ सहित कई जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे। गहलोत को बाबा रामदेव समाज सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष करण सिंह राठौड़ , पीपाड़
हैप्पी क्लब के अध्यक्ष दिनेश सिंह कच्छावाह, कृष्णा युथ यूनियन के अध्यक्ष जितु सैनी, जवरीलाल, गोविंदराम, अमराराम, गणपतराम गहलोत, एडवोकेट रामनिवास गहलोत, आदित्य कच्छावाह, सीताराम टाक, दिनेश, माही,मेहराम गहलोत, सहित कई
उनके साथ काम करने वाले सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों, पार्षदों, मित्र गणों ने उन्हें फोन कर बधाई प्रेषित की।

रिपोर्ट :-मेहराम गहलोत 9413525468

जोधपुर उत्तर महापौर कुंती देवड़ा द्वारा प्रशस्ति पत्र प्राप्त करते हुए समाजसेवी अशोक गहलोत।
इस वाहन के जरिए मरीज को पहुंचाया सुरक्षित अस्पताल ।
इलाज के बाद सुरक्षित दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति।

Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

500 रुपए में मिलेगा गैस कनेक्शन:रजिस्ट्रेशन फ्री होगा; किस्तों में लिया जाएगा पैसा, चार जिलों से शुरुआत

Fri Jun 17 , 2022
जयपुर। पाइपलाइन के जरिए घर-घर तक एलपीजी गैस पहुंचाने की शुरुआत राजस्थान के चार जिलों से होगी। इसके लिए राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड ने प्रोसेस स्टार्ट कर दिया है। अगले साल मार्च तक जयपुर सहित चार जिलों में संबंधित कंपनी […]

You May Like

Breaking News