नारायण सेवा संस्थान के कोयंबटूर शिविर में 1 हजार से ज्यादा दिव्यांग आए 600 का लिया मेजरमेंट


उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर के तत्वावधान में तमिलनाडु के कोयंबटूर में पहली बार दिव्यांगों के सेवार्थ नि:शुल्क आर्टिफिशियल लिंब मेजरमेंट शिविर माहेश्वरी भवन में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष श्रीगोपाल माहेश्वरी, सचिव संतोष मुंदडा, नारायण सेवा संस्थान के संरक्षक कमल किशोर अग्रवाल, राजस्थानी संघ के अध्यक्ष गौतम श्री श्रीमाल, जायसवाल समाज संस्थापक अटल गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया। इस मौके पर दिव्यांगों, उनके परिजनों और कोयंबटूर के सम्मानित सदस्यों को अपने मुख्य आतिथ्य सम्बोधन में माहेश्वरी ने कहा दिव्यांगों को शारीरिक, सामाजिक, आर्थिक एवं बौद्धिक रूप से सशक्त बनाने में हर तरह से मदद की घोषणा की। उन्होंने नारायण सेवा के संस्थापक कैलाश मानव व अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल का तमिलनाडु में शिविर आयोजन के लिए साधुवाद जताया।

संस्थान महागंगोत्री ग्रुप हेड रजत गौड़ ने मुख्य अतिथि और मंचासीन अतिथियों का मेवाड़ की परंपरा से स्वागत सत्कार किया। संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि इस शिविर में 1000 से अधिक दिव्यांग आए। जिनमें 575 दिव्यांगों का नारायण आर्टिफिशियल लिंब और 80 का केलिपर्स लगाने के लिए मेजरमेंट लिया। करीब 30 से ज्यादा दिव्यांग रोगियों का चयन शल्य चिकित्सा हेतु भी किया। जिन्हें उदयपुर लाकर नि:शुल्क ऑपरेशन किया जायेगा। कास्टिंग और मेजरमेंट के लिए चयनित बंधु बहिनों को 4 अगस्त को पुनः कोयम्बटूर में ही शिविर कर लिम्ब पहनाए जाएंगे। केम्प में कन्याकुमारी, हैदराबाद, बंगलौर, केरल, मैसूर सेलम,नागरकोयल आदि दूरस्थ क्षेत्रों से रोगी पहुंचे।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

‘सत्ता में आने पर हटा देंगे 50% आरक्षण सीमा’, राहुल गांधी बोले- यह कोई आम नहीं, संविधान की रक्षा के लिए चुनाव हैं…

Mon Apr 29 , 2024
Lok Sabha Elections: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के प्रचार की कमान संभाल ली है। वह बीजेपी पर जबरदस्त प्रहार कर रहे हैं। रायपुर. Lok Sabha Chunav 2024: कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी जनसभाओं में […]

You May Like

Breaking News