अधिक से अधिक लोग उठाएं शिविरों का लाभ-भाटी


अधिक से अधिक लोग उठाएं शिविरों का लाभ-भाटी

बीकानेर@जागरूक जनता। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने सोमवार को पंचायत समिति कोलायत की ग्राम पंचायत हदां में प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने 22 विभागों की विभागीय योजनाओं की समीक्षा की और शिविरों में अधिक से अधिक कार्य करने के निर्देश दिए।
उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की मंशा है कि ग्रामीणों के वर्षों से लंबित कार्यों का निस्तारण उनके गांव में ही हो। उन्हें किसी कार्यालय के चक्कर नहीं निकालने पड़े तथा प्रशासनिक अधिकारी, अभियान के तहत गांव-गांव जाएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आयोजित किए जाने वाला यह अभियान अपने आपमें अनूठा है, जिससे प्रतिदिन हजारों लोगों को राहत मिल रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इस अभियान को लेकर गंभीर हैं तथा उन्होंने सख्त निर्देश दिए हैं कि शिविरों के आयोजन में किसी भी स्तर पर लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। इसके मद्देनजर प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी पूर्ण गंभीरता से कार्य करें तथा अधिक से अधिक ग्रामीणों को लाभ दिया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में ग्रामीण शिविरों में आएं और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाएं। साथ ही दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
उन्होंने श्रम विभाग द्वारा शिविरों के दौरान पर्याप्त संख्या में श्रमिक कार्ड नहीं बनाए जाने को गंभीरता से लिया और कहा कि यह इलाका श्रमिक बाहुल्य है। जितने भी शिविर लगंे, उनमें अधिकतम श्रमिकों के कार्ड बनाकर उन्हें विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करें। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो प्रचलित रास्ते हैं, उन्हें चिन्हित कर खोले जाएं। उन्होंने हदां में राज रकबा भूमि की उपलब्धता की जानकारी ली और निर्देश दिए कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की आवश्यकता के अनुसार भूभि का चिन्हीकरण कर, प्रस्ताव तैयार करें जिससे सक्षम स्तर पर भूमि का आवंटन करवाया जा सके।
उच्च शिक्षा मंत्री ने पी. एम. आवास योजना में 46 लोगों को पहली किश्त के चैक प्रदान किए। पहली किश्त के रूप में 15 हजार  रुपयेे लाभार्थी के खाते में डाल दिए गये है। लाभार्थियों को तीन किश्तों में 1 लाख 50 हजार रुपये मिलेंगे। राजस्व विभाग द्वारा प्रकरणों में का खाता विभाजन किया गया। दियातरा के पूर्व सरपंच खेमाराम ने हदां कॉलेज के पुस्तकालय के लिए 51 हजार रुपये की राशि, पुस्तकें खरीदने के लिए प्रदान की। उच्च शिक्षा मंत्री ने यह राशि कॉलेज प्राचार्य सुरेन्द्र गुप्ता को शिविर में सौंपी।
उच्च शिक्षा मंत्री ने महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के तहत पात्र महिलाओं के आवेदन भरवाएं, जिससे कि योजना के प्रावधानों के अनुसार उन्हें 5 हजार रुपये की पहली किश्त मिल सके। उन्होंने सहकारिता विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि ग्राम सेवा सहकारी समिति हदां द्वारा ज्यादा से ज्यादा नए सदस्य बनाए जाएं, जिससे उन्हें फसली ऋणों का लाभ मिल सके। उन्होंने पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि जब तक हदां पशु चिकत्सालय में स्थाई रूप से चिकित्सक व कम्पाउडर की नियुक्ति नहीं हो जाती तब तक कार्य व्यवस्था के तहत एक कम्पाउडर हदां पशु चिकित्सालय में नियुक्त किया जाए। 
भाटी ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा की सूची में अपात्र लोगों के नाम हटाने की कार्यवाही की जाए और यदि सरकारी कार्मिकों के नाम इस सूची में दर्ज हो गए हैं तो इन्हें भी नियमानुसार हटाकर कार्यवाही की जाए। उन्होंने समाज कल्याण विभाग के अधिकारी से कहा कि गांव में पालनहार योजना पात्र छात्र-छात्राओं का चिन्हीकरण कर उन्हें इस योजना से जोड़ा जाए। कोई भी पात्र विद्यार्थी योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे। उन्होंने रोडवेज के अधिकारी को निर्देश दिए कि दिव्यांग, 80 वर्ष से अधिक आयु और 60 से अधिक आयु के लोगों के रोड़वेज के पास आज ही जारी करें। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को रोड़वेज की बसों में यात्रा में निःशुल्क सुविधा है एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को किराए में 30 प्रतिशत की छूट है। इसलिए अधिक से अधिक पात्र लोग रोड़वेज के पास बनवाएं।

*शेराराम को मिला तिहरा लाभ*

शिविर में दिव्यांग शेराराम को तिहरा लाभ मिला। उच्च शिक्षामंत्री भंवर सिंह भाटी ने शेराराम को समाज कल्याण विभाग द्वारा जारी विकलांगता प्रमाण पत्र, ट्राईसाइकिल एवं रोडवेज का पास बनवाकर दिया।
शिविर में कोलायत उपखण्ड अधिकारी प्रदीप चाहर, हदां सरपंच सुशील सुथार, पूर्व सरपंच झंवरलाल सेठिया, विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी, कोलायत तहसीलदार सुल्तान सिंह, नायब तहसीलदार हरिसिंह मीणा, खेमाराम आदि उपस्थित रहे।

*मंत्री भाटी की पहल पर 64 साल पुराना सपना हुआ साकार*

प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत हदां में आयोजित शिविर ग्रामीण मोडाराम बेलदार और उसके 29 परिजनों के लिए राहत भरा साबित हुआ। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी की पहल और निर्देशों की अनुपालना में इन ग्रामीणों को 64 साल बाद राजस्थान काश्तकारी अधिनियम 1955 की धारा 15(क) के तहत खातेदारी अधिकार मिला। मोडाराम द्वारा शिविर के दौरान बताया गया कि 212 बीघा भूमि का खातेदारी अधिकार उन्हें 64 साल बाद भी नहीं मिल पाया है। इसके लिए वे लम्बे समय से कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए उच्च शिक्षा मंत्री ने शिविर प्रभारी को नियमानुसार तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए, जिसकी अनुपालना में मोडाराम को यह राहत मिली।

*मुक्तिधाम का किया निरीक्षण*

  उच्च शिक्षामंत्री ने हदां में राजपूत समाज के मुक्तिधाम का निरीक्षण किया। इस दौरान समाज के गणमान्य नागरिकों ने मुक्तिधाम में वृक्षारोपण एवं बूंद-बूंद सिंचाई के बारे में जानकारी दी। समाज के लोगों ने गांव से लेकर मुक्तिधाम तक सड़क बनाने की मांग किए जाने पर उच्च शि़क्षामंत्री ने सड़क निर्माण करवाने का भरोसा दिलाया।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पेंशन एवं पालनहार योजना में नाम जुड़ने से मिली राहत

Mon Oct 25 , 2021
पेंशन एवं पालनहार योजना में नाम जुड़ने से मिली राहत बीकानेर@जागरूक जनता। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत छत्तरगढ़ की रामनगर ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में पेंशन योजना एवं पालनहार योजना में नाम जुड़वाने के लिए श्रीमती तारा […]

You May Like

Breaking News