बीकानेर ने सीईएससी राजस्थान का कॉरपोरेट क्रिकेट कप जीता


बीकानेर। निजी बिजली कम्पनी बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड (बीकेईएसएल) ने सीईएससी राजस्थान के कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट का कप जीत लिया। बीकानेर निवासी अभिषेक आचार्य को फाइनल मैच का मैन ऑफ मैच घोषित किया गया।

@विजेता टीम बीकानेर

सीईएससी राजस्थान की ओर से जयपुर में आयोजित हुए कॉरपोरेट टूर्नामेंट में बीकेईएसएल ने फाइनल के रोमांचक मुकाबले में जयपुर की टीम को मात्र दो रन से हराया। बीकेईएसएल ने पहले खेलते हुए 12 ओवर में 142 रन बनाए। बड़े स्कोर का पीछा करते हुए जयपुर की टीम ने 12 ओवर में 6 विकिट खोकर 140 रन बनाए। इससे पहले हुए दो मुकाबलों में जयपुर की टीम ने भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी सर्विसेज लिमिटेड को आठ विकिट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे मुकाबले में बीकेईएससल ने कोटा इलेक्ट्रिसिटी डिस्टीब्यूशन लिमिटेड को आठ रन से हराया।

@उपविजेता टीम जयपुर

इससे पहले टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि जयपुर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक अजित सक्सेना और विशेष अतिथि डीआईजी सीआईडी-सीबी राहुल कोटके ने दीप प्रज्वलित कर टूर्नामेंट की शुरुआत की। दोनों अतिथियों ने टूर्नामेंट में शामिल खिलाडियों से मिलकर उनका उत्साह बढ़ाया। डे नाइट के टूर्नामेंट के मैच ऑफ सीरिज जसोदिप्ता सेनगुप्ता रहे, ने सबसे अधिक 90 रन और तीन विकिट लिए। दो अन्य मुकाबले के मैन ऑफ मैच योगेश जैन और हिमांशु शर्मा घोषित किए गए। भरतपुर के हरीश बिष्ट 66, बीकानेर के दीपक चौधरी ने 55 रन, जयपुर के आशीष सैनी ने 61, अरुणाभा साहा ने 47 रन बनाए। बीकानेर के अभिषेक आचार्य ने सबसे अधिक 4 विकिट लिए ।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बीकानेर में होली परवान पर, स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर, इस प्रतिष्ठान में कई कार्रवाई, देखे वीडियो

Mon Mar 14 , 2022
बीकानेर@जागरूक जनता। शुद्व के लिये युद्व अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की ओर से त्यौहारी सीजन को देखते हुए मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने के लिये सैम्पलिंग की जा रही है। इसी कड़ी में फूड इस्पेक्टर की अगुवाई में भुट्टों के […]

You May Like

Breaking News