गैंगेस्टर पपला गुर्जर की गर्लफ्रैंड जिया की करीब ढाई माह बाद जमानत


कुख्यात गैंगेस्टर पपला गुर्जर ने जिया को बिजनेसमैंन बता फंसाया था

अलवर। कुख्यात गैंगेस्टर पपला गुर्जर की गर्लफ्रैंड जिया की ढाई महीने के बाद जमानत हो गई है। जिया को गैंगेस्टर पपला गुर्जर के साथ महाराष्ट्र के कोल्हापुर से 28 जनवरी को एक मकान से पकड़ा गया था। जिया 4 फरवरी से अलवर जेल में हैं। अब जयपुर हाईकोर्ट से जिया की जमानत हो गई है। संभवतया अगले एक या दो दिन में जिया जेल से बाहर आ जाएगी।

पहले मुलाकात 13 दिसम्बर
जिया के वकील अंकित गर्ग व महेश गुप्ता ने बताया कि जिया कोल्हापुर में जिम ट्रेनर थी। पपला गुर्जर वहां जिम में जाने लगे थे। पपला गुर्जर जिया के ग्रुप में जिम करने लगे थे। इस बीच उनके बीच बातें होने लगी थी। जिया को उसने रॉयल फैमिली से बताया था। यह भी कहा था कि उसका अपना अच्छा बिजनेस है। अभी लॉकडाउन में कारण इधर रुका हुआ है। जबकि मकान मालिक को पपला ने कहा था कि वे तो सिर्फ सेहत बनाने के लिए इधर आए हुए हैं। कुछ महीने रुकेंगे। इसी दौरान पपला की पहली मुलाकात जिया से 13 दिसम्बर को हुई है। इसके बाद पपला के बताए अनुसार जिया उसके प्रेम जाल में फंसती चली गई। इसके अलावा जिया की कोई भूमिका नहीं है।

जमानत भी इसी आधार पर
एडवोकेट ने बताया कि हाईकोर्ट से जिया को जमानत भी इसी आधार पर मिली है कि कोई अनजान में किसी के साथ रहने लग जाए तो उसका दोष कैसे हो सकता है। जिसे जानकारी ही नहीं थी कि पपला एक गैंगेस्टर है। उसने तो जिया को बिजनेसमैंन बताया था। आपसी बातचीत के आधार प्रेम प्रसंग हो गया।

आधार कार्ड उद्धव सिंह, बोलने का नाम मान सिंह
एडवोकेट गर्ग ने बताया कि पपला गुर्जर ने भरतपुर के किसी व्यक्ति के नाम से आधार कार्ड बनवा रखा था। जबकि उसने खुद का नाम जिया को मान सिंह बताया था। बाद में मकान मालिक व जिया को बताया गया कि उसे प्यार से घर में सब मान सिंह बुलाते हैं। मान सिंह नाम रॉयल फैमिली जैसा है। ऐसा मानकर ही उसने यह नाम बताया था।

गैंगेस्टर पपला गुर्जर 6 सितम्बर 2019 को भागा था
गैंगेस्टर पपला गुर्जर को अलवर के बहरोड़ में पुलिस ने 6 सितमबर 2019 को पकड़ा था। पपला के पास करीब 32 लाख रुपए कार में मिले थे। रात को पपला को बहरोड़ थाने के बैरेक में रखा गया। अगले दिन सुबह पपला गुर्जर को उसके साथी बदमाश थाने आए। एके 47 से ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। लॉकअप का ताला तोड़ कर पपला को भगा ले गए थे। उसके बाद से हरियाणा व राजस्थान की पुलिस पपला की तलाश में घूम रही थी। पपला पर हरियाणा में लूट व हत्या के कई मुकदमें दर्ज हैं। करीब 6 लाख रुपए का इनामी बदमाश आखिर 28 जनवरी को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से जिया के साथ गिरफ्तार हुआ था। उसके बाद से पपला अजमेर जेल में है और जिया अलवर जेल में।

अब जेल से जिया बाहर आएगी
एडवोकेट गर्ग के अनुसार जिया की जमानत याचिका कोर्ट से मंजूर हो गई है। आगामी एक या दो दिन में जमानत के कागज बहरोड़ भिजवाए जाएंगे। इसके बाद जिया जेल से बाहर आएगी।

गैंगेस्टर पपला गुर्जर से शादी करने की झूठी बात
जिया की जमानत होने के बा जिया के वकील महेश गुप्ता व अंकित गुप्ता ने बताया कि जिया की जमानत मंजूर हो गई है। जिया ने कभी ऐसी कोई बात नहीं की वह गैंगेस्टर पपला गुर्जर से शादी करेगी। एडवोकेट गुप्ता ने बताया कि जिया तो पपला गुर्जर को जानती भी नहीं थी। ऐसे में शादी करने की बात कहना संभव नहीं है। यह सब किसी एडवोकेट ने अपने प्रचार के लिए कही होगी।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ई-रिक्शा के माध्यम से कोरोना एडवाइजरी की पालना और टीकाकरण के लिए करेंगे प्रेरित

Tue Apr 6 , 2021
ई-रिक्शा के माध्यम से कोरोना एडवाइजरी की पालना और टीकाकरण के लिए करेंगे प्रेरित बीकानेर@जागरूक जनता। कोविड एडवाइजरी की पालना तथा वैक्सीनेशन के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन तथा जनसंपर्क विभाग द्वारा ई-रिक्शा के माध्यम से […]

You May Like

Breaking News