घरेलू हिंसा मामला : हनी सिंह ने पेशी से छूट मांगी, दिल्ली हाईकोर्ट की फटकार- कानून से कोई ऊपर नहीं, 3 सितंबर को पेश होइए, पढ़िए आज की अन्य बड़ी खबरें…


पत्नी शालिनी तलवार ने एक्टर-सिंगर पति यो यो हनी सिंह और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा अधिनियम के तहत 10 करोड़ रुपए का मुआवजा मांगा है।

नई दिल्ली। घरेलू हिंसा मामले में सिंगर यो यो हनी सिंह शनिवार को सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट में पेश नहीं हुए। इस पर कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। हनी सिंह को अगली सुनवाई (3 सितंबर) के दौरान पेश होना होगा। साथ ही अदालत ने उनकी मेडिकल रिपोर्ट और आयकर रिटर्न भी मांगा। दरअसल, उनके वकील ने उन्हें अस्वस्थ होने का हवाला देते हुए व्यक्तिगत पेशी से छूट मांगी थी। हनी सिंह के खिलाफ उनकी पत्नी की शिकायत पर घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आज की अन्य बड़ी खबरें…

तमिलनाडु विधानसभा में कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पास
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शनिवार को राज्य विधानसभा में केंद्र सरकार के तीन विवादास्पद कृषि कानूनों के विरोध में प्रस्ताव पेश किया, जिसे ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। इसके साथ ही पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़, दिल्ली, केरल और पश्चिम बंगाल के बाद तमिलनाडु कृषि कानूनों का विरोध करने वाला 7वां राज्य बन गया है। स्टालिन की द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) मांग करती रही है कि केंद्र इन कानूनों को वापस ले। मुख्यमंत्री का कहना है कि ये किसानों के हितों के खिलाफ हैं।

भारतीय नौसेना को मिला विग्रह पोत, रक्षा मंत्री बोले- यह पूरी तरह स्‍वदेशी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को चेन्नई में भारतीय तटरक्षक बल के पोत विग्रह के कमीशनिंग इवेंट में हिस्सा लिया। विग्रह आज सेवा में शामिल किया जाएगा। 98 मीटर का यह पोत आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम (विजाग) में स्थित होगा और इसका संचालन 11 अधिकारियों और 110 नाविकों की कंपनी द्वारा किया जाएगा। रक्षा मंत्री ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि विग्रह हमारे देश की तटीय सीमाओं का एक सफल प्रहरी बनेगा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा क्षमताओं में वृद्धि का रिजल्ट है कि 2008 के मुंबई हमले के बाद से समुद्री मार्ग से कोई आतंकवादी दुर्घटना नहीं हुई है।

हिमाचल में सितंबर के पहले सप्ताह में पंचायत चुनाव संभव
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला चंबा और लाहौल स्पीति के तीन ब्लॉक की 64 पंचायतों में सितंबर के पहले सप्ताह में कभी भी पंचायत चुनाव हो सकते हैं। राज्य चुनाव आयोग ने पंचायत चुनाव संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। वोटर लिस्ट भी तैयार है। वोटर लिस्ट को तैयार करने से पहले आयोग को 2,083 ऑब्जेक्शन और क्लेम प्राप्त हुए।

टीवी एक्टर गौरव दीक्षित को नारकोटिक्स ब्यूरो ने गिरफ्तार किया
बॉलीवुड ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने टीवी एक्टर गौरव दीक्षित को गिरफ्तार किया है। जांच एजेंसी ने उनके घर से ड्रग्स बरामद की है। ड्रग्स मामले में एक्टर एजाज खान से पूछताछ के बाद गौरव की गिरफ्तारी हुई है। एजाज को 31 मार्च को मुंबई एयरपोर्ट से पकड़ा गया था।

HIV वायरस को रोकने वाली वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल जल्द
अमेरिकी बायोटेक्नोलॉजी कंपनी मॉडर्ना को HIV की वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल की मंजूरी मिल गई है। कंपनी जल्द ही ट्रायल शुरू कर सकती है। 40 साल पुरानी ये बीमारी आज भी लाइलाज है। अब तक इस बीमारी के लिए 30 से ज्यादा वैक्सीन बनाने की कोशिश हो चुकी है, लेकिन एक भी सफल नहीं रही है। मॉडर्ना की वैक्सीन में इस्तेमाल हो रही तकनीक के चलते इसके सफल होने की काफी उम्मीद जताई जा रही है।

भारत में एक दिन में 1 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगी, WHO की चीफ साइंटिस्ट ने बधाई दी

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की चीफ साइंटिस्ट डॉ सौम्या स्वामीनाथन ने भारत को एक दिन में 1 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाए जाने पर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि भारत ने अपनी 50% युवा आबादी को कम से कम एक टीका लगा दिया है। अब तक 620 मिलियन डोज लगाई जा चुकी है। बीते दिन 10 मिलियन लोगों का वैक्सीनेशन हुआ। कैंपेन में शामिल हजारों लोगों को धन्यवाद। वैक्सीनेशन से ही हर कोई सुरक्षित रहेगा।

राहुल गांधी बोले- न रोजगार है, न होगा तो आरक्षण का क्या मतलब?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरक्षण के मसले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने इंडिया ऑन सेल हैशटेग के साथ ट्वीट करके कहा कि ‘मित्रि’करण की सूनामी- न रोजगार है, न आने वाले सालों में होगा तो आरक्षण का क्या मतलब? दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा आने वाले सालों में 6 लाख करोड़ रुपए जुटाने के लिए राष्ट्रीय मौद्रिकरण नीति का ऐलान किया है, जिसको लेकर गांधी ने निशाना साधा है।

जालंधर में आधी रात को बवाल, ट्रक के इनोवा को टक्कर मारने के बाद भिड़े लोग
पंजाब के जालंधर में शुक्रवार आधी रात को कपूरथला चौक पर एक्सीडेंट होने के बाद जमकर हंगामा हुआ। यहां एक ट्रक ने आगे जा रही इनोवा को टक्कर मार दी। जिसके बाद इनोवा वाले का ट्रक ड्राइवर से झगड़ा हो गया। इसका पता चला तो ट्रक वाले के साथी वहां पहुंच गए। फिर उन्होंने इनोवा वाले की खूब पिटाई की। इसकी वीडियो बना रहे व्यक्ति का मोबाइल तोड़ दिया। पुलिस आई तो उनकी मौजूदगी में ही गुंडागर्दी दिखाते रहे।

कोरोना की दूसरी लहर के बावजूद राज्य सरकारों की आय 44.7% बढ़ी
कोरोना की दूसरी लहर के बावजूद इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में न सिर्फ केंद्र सरकार की आय बढ़ी है, बल्कि राज्यों की आमदनी में भी खासा इजाफा नजर आ रहा है। राज्यों के कुल खर्च में 76% हिस्सेदारी रखने वाले देश के 16 प्रमुख राज्यों का कर राजस्व बीती तिमाही (अप्रैल-जून) में 44.7% बढ़ा है। राज्यों को सबसे बड़ा फायदा स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन से हुआ है।

लखनऊ में प्रॉपर्टी डीलर का अपहरण, 7 घंटे तक चलती गाड़ी में पीटते रहे बदमाश
UP की राजधानी लखनऊ में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक प्रॉपर्टी डीलर को सदर तहसील के सामने से अगवा कर लिया। इसके बाद उसे चलती गाड़ी में बंधक बनाकर पीटते रहे। बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी से 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी। न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। अपहरण की सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी कर अपहरण के 7 घंटे के बाद रात करीब 10 बजे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रॉपर्टी डीलर को मुक्त कराया। एक आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहा।

PM मोदी आज जलियांवाला बाग स्मारक के नए परिसर का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार शाम 6 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से जलियांवाला बाग स्मारक के नए परिसर को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। PM मोदी इस स्मारक में बने म्यूजियम की गैलरी का भी उद्घाटन करेंगे। स्मारक के पास बेकार पड़े और पूरी तरह इस्तेमाल न किए जा रहे भवनों में 4 संग्रहालयों का निर्माण किया गया है। ये उस समय के दौरान पंजाब में घटित विभिन्‍न घटनाओं के विशेष ऐतिहासिक महत्‍व को दर्शाती हैं। इन घटनाओं को ओडियो-विजुअल माध्यम से मैपिंग और 3D सिस्टम के जरिए दर्शकों दिखाया जाएगा।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नहीं खुलेंगे 5 सितंबर से प्राइमरी स्कूल:शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा बोले- बवाल मचाने के लिए झूठ बोल रहे हैं प्राइवेट स्कूल वाले

Sat Aug 28 , 2021
जयपुर। राजस्थान में 5 सितंबर से प्राइमरी स्कूल खोले जाने की अफवाहों पर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने अंकुश लगा दिया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि 5 तारीख से प्राइमरी स्कूल खोलने के मुद्दे पर कोई बात ही […]

You May Like

Breaking News