पिंडवाड़ा पुलिस की कार्यशैली गम्भीर सवालों के घेरे में, समय पर नही दर्ज होती पीड़ितों की एफआईआर


  • क़रीब 24 घण्टों के बाद भी दर्ज नही हुई पत्रकार द्वारा सुपुर्द रिपोर्ट पर FIR
  • जोधपुर रेंज आईजी ने मामलें पर दिखाई गम्भीरता, कहा होगी उचित काईवाई
  • जिले में साइबर ठग सक्रिय फेसबुक आईडी हेक करके कर रहें हैं ठगी

तुषार पुरोहित
सिरोही @ जागरूक जनता नेटवर्क।
पुलिस की कार्यशैली में पारदर्शिता लाने को लेकर डीजीपी राजस्थान द्वारा दिनों दिन नवाचार किये जा रहें। परन्तु सिरोही ज़िले में कानून व्यवस्था मानों भगवान भरोसें चल रहीं। इसमे आमजन को कैसे न्याय मिल सकता। दरअसल वरिष्ठ पत्रकार महेन्द गर्ग झाड़ोली निवासी द्वारा शुक्रवार को सुबह पिंडवाड़ा थाने में लिखित रिपोर्ट सुपुर्द की थी। जिसमे बताया गया था की मेरी फेसबुक आईडी को अज्ञात साइबर ठगों द्वारा हेक करके मेरे मित्रता सूची से मित्रो को सन्देश भेजकर पैसो की डिमांड की जा रही है। जिसमे से मेरे एक मित्र ने 1500 रुपये ट्रांसफर भी कर दिए हैं। मुझे जैसे ही पता चला तो मैने आमजन को किसी भी नंबर्पर पैसे भेजने से रोका पूरे मामले की रिपोर्ट थाने में दी है।

पुलिस विभाग के जिम्मेदारों से जवाब मांगते सवाल:-

जब पत्रकार स्वयं थाने पहुंचकर पूरे मामलें की लिखित रिपोर्ट ड्यूटी ऑफिसर हरिदास को सौपकर आया। उसके बाद भी पिंडवाड़ा पुलिस ने मामला दर्ज क्यो नहीं किया..? मामला दर्ज न करने के पीछे आखिर क्या मंशा थी..? इससे सहज ही अनुमान लग जाता है कि थाने में न्याय की आशा से आने वाले गरीब लोगों के साथ पिंडवाड़ा पुलिस कैसा न्याय कर पाती होगी..? जब एक पत्रकार की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज करने में आनाकानी करने वाली पुलिस ग़रीबों लोगो द्वारा दी जाने वाली प्राथमिक सूचना रिपोर्ट पर क्या संज्ञान लेती होगी..? जबकि डीजीपी राजस्थान के आदेश है कि पुलिस प्राथमिकता से FIR दर्ज कर पीड़ितों को न्याय दे। परन्तु पिंडवाड़ा पुलिस सरेआम पुलिस मुख्यालय के आदेशों की भी धज्जियां उड़ाते दिख रहीं। मानों जिम्मेदारों को किसी भी प्रकार की विभागीय काईवाई का भी कोई डर नहीं। क्या नवनियुक्त सिरोही पुलिस अधीक्षक पूरे मामलें पर लापवाह जिम्मेदारों पर कोई सख्त एक्शन ले पाएंगे या यूही ज़िले में कानून व्यवस्था चलेगी.? यह भी बड़ा सवाल है। यदि जिले में यही आलम रहा तो फिर पीड़ित पिंडवाड़ा पुलिस से कैसे न्याय की आशा भी कर सकते हैं। एक तरफ जिले में साइबर ठग दिनों दिन बेख़ौफ़ नजर आ रहें जो कई अपराधों को अंजाम देने में भी कामयाब हो रहें हैं। परन्तु पिंडवाड़ा पुलिस साइबर ठगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए भी भी तैयार नहीं है। ऐसे में जिले में कैसे अपराध रुकेंगे व आमजन को क्या न्याय मिलेगा यह भी बड़ा सोचनीय प्रश्न है।

इनका कहना

पूरे मामलें पर उचित काईवाई सुनिश्चित की जाएगी।
“नवज्योति गोगाई जोधपुर रेंज आईजी”


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अनलॉक 4 : मिली भारी छूट,वीकेंड कर्फ्यू समाप्त,सातों दिन खुलेंगे बाजार, सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट सहित इन गतिविधियों में छूट, पढ़े खबर

Sat Jul 10 , 2021
अनलॉक 4 : मिली भारी छूट,वीकेंड कर्फ्यू समाप्त,सातों दिन खुलेंगे बाजार, सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट सहित इन गतिविधियों में छूट, पढ़े खबर जयपुर@जागरूक जनता। सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश में कोविड संक्रमण का स्तर निरंतर कम होने के दृष्टिगत त्रिस्तरीय जन-अनुशासन दिशा-निर्देश […]

You May Like

Breaking News