व्यावसायिक शिक्षा नई शिक्षा नीति का आधार की कार्यशाला का हुआ आयोजन


केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर एवं कार्यालय अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा अजमेर के निर्देशानुसार 13 सितंबर को व्यावसायिक शिक्षा नई शिक्षा नीति का आधार की कार्यशाला बुधवार को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम पायलट केकड़ी में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सावर अंजना शुभम की अध्यक्षता सहायक परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा अभियान अजमेर नवीन सागर सोनी के मुख्य आथित्य एवं में रखी गई। कार्यशाला में अजमेर जिले के केकड़ी, सावर, सरवाड़ एवं भिनाय ब्लॉक के अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं जहां व्यावसायिक शिक्षा संचालित है विद्यालयो के संस्था प्रधान, कौशल मित्र, तथा व्यावसायिक समन्वयक एवं आरपी सहित 80 अधिकारियों की कार्यशाला आयोजित की गई। संस्था प्रधान अशोक कुमार जेतवाल ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम व कार्यशाला के मुख्य अतिथि नवीन सागर सोनी सोनी ने बताया कि वर्तमान समय में व्यावसायिक शिक्षा की आवश्यकता उसके महत्व वी आने वाली योजनाओं के संबंध में तथा बजट प्रावधान से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की कार्यशाला में विभिन्न वक्ताओं द्वारा वर्तमान समय में विद्यालय में संचालित व्यावसायिक शिक्षा उनके सफल क्रियान्वयन आने वाली कठिनाइयां व किस प्रकार से इस योजना को नवीनतम आयाम प्रदान किया जाए इस पर सभी संस्था प्रधानों,कौशल मित्रों तथा व्यावसायिक समन्वयको द्वारा विचार विमर्श किया गया कार्यशाला में स्लाइड प्रोजेक्ट की सहायता से कार्यक्रम अधिकारी निहाल सांखला द्वारा प्रशिक्षण दिया गया साथ ही जिला ब्लॉक एवं विद्यालय स्तर पर दायित्वों का विस्तार से वर्णन किया गया विभिन्न कंपनियों के व्यावसायिक समन्वयक ने भी अपने विचार रखें आईपीई ग्लोबल मंजिल परियोजना की आरती चतुर्वेदी ने उनके द्वारा व्यावसायिक शिक्षा उन्नयन के लिए किए जा रहे कार्य के बारे में विस्तार से बताया कार्यशाला में सीबीओ केकड़ी विष्णु कुमार शर्मा, एसीबीओ सरवाड़ सत्येंद्र आचार्य, सावर एसीबीओ नेमीचंद खटीक, भिनाय एसीबीओ भवर लाल जाट, सहायक प्रशासनिक अधिकारी समग्र शिक्षा अजमेर गिर्राज व्यास तथा कार्यक्रम के सहयोगी के रूप में अब्दुल लतीफ, हेमत कीर, सत्यनारायण सोनी वरिष्ठ सहायक उपस्थित रहे।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>दो दिवसीय जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ समापन</em>

Wed Sep 13 , 2023
केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। पटेल आदर्श विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो दिवसीय जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रधानाचार्य रामेश्वर चौहान ने बताया, कि समापन समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ बिरदीचन्द वैष्णव अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति […]

You May Like

Breaking News