राजस्थान मिशन 2030 के तहत जिला स्तर पर ऑनलाइन सेन्सीटाइजेशन कार्यक्रम हुआ आयोजित



केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। जिला कलक्टर खजान सिंह ने बताया कि राजस्थान मिशन 2030 अभियान के अंतर्गत सोमवार 11 सितंबर को जिला स्तर पर जनप्रतिनिधियों ,विभिन्न विभागों के अधीनस्थ कार्मिकों, हित धारकों एवं जिले के नागरिकों का अभियान के संबंध में ऑनलाइन सेन्सीटाइजेशन करवाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ रघु शर्मा ने कहा कि राजस्थान मिशन 2030 राज्य सरकार की दूरगामी सोच पर आधारित है । इसका लक्ष्य राज्य को देश का अग्रणी राज्य बनाना है । इसमें चिकित्सा ,शिक्षा, आधारभूत संरचना जैसे सड़क, पेयजल ,बिजली आपूर्ति ,ग्रामीण विकास आदि, राजीविका कैसे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएं जैसे चहुंमुखी विकास पर आधारित एक विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया जा रहा है । आज के प्रशासनिक ढांचे की खामियों का सुधार एवं कल की जरूरतों को ध्यान में रखकर इसे तैयार किया जा रहा है। इस विजन डॉक्यूमेंट में राज्य के विभिन्न वर्गों के व्यक्तियों से सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं। इसमें राज्य सरकार के कार्मिक, अधिकारी, उद्योगपति, टेक्नोक्रेट, अर्थशास्त्री ,आम आदमी सहित विभिन्न वर्गों के हित धारकों से सुझाव आमंत्रित किए गए हैं । इसमें गांव का व्यक्ति भी अपने जीवन के अनुभव से सुझाव दे सकता है । मिशन 2030 के पीछे राज्य सरकार का ध्येय प्रगति की गति को दस गुणा करना है। उन्होंने बताया कि भविष्य में मिशन 2030 में निर्धारित लक्ष्यों पर काम करने से हितधारकों को लाभ मिलेगा जैसे उच्च गुणवत्ता शिक्षा से राज्य के विद्यार्थियों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा । राज्य सरकार का मानना है कि जीवन में दूरगामी दृष्टिकोण एवं निर्धारित लक्ष्य के बिना प्रगति संभव नहीं । ऐसे में राजस्थान मिशन 2030 के अंतर्गत आपके द्वारा दिए गए बहुमूल्य सुझावों से हर वर्ग ,जाति, समुदाय एवं आयु वर्ग के लोगों को खुशहाली एवं प्रगति मिल सकेगी । इस मिशन को पूरा करना आने वाली पीढ़ी का भविष्य सुधारना साबित होगा। राज्य के लोगों की भावनाओं का समावेश विभिन्न डिपार्टमेंट के विजन डॉक्यूमेंट में आना चाहिए । जिले में कार्यरत कर्मचारी एवं अधिकारी मन , कर्म एवं वचन से इस कार्य को करेंगे तथा जिले से प्रचुर मात्रा में सुझाव राज्य सरकार को प्रेषित करेंगे। जिला कलक्टर श्री खजान सिंह ने बताया कि जिले में जनप्रतिनिधियों, विभागों के अधीनस्थ कार्मिकों, हित धारकों एवं जिले के नागरिकों का अभियान के संबंध में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर तक सेन्सीटाइजेशन करवाया गया। इसमें स्वागत उद्बोधन, स्वतंत्रता दिवस पर मिशन 2030 पर मुख्यमंत्री के उद्बोधन का अंश, मिशन 2030 से संबंधित वीडियो फिल्म, मिशन 2030 के बारे में पीपीटी द्वारा प्रेजेंटेशन, जिले की उपलब्धियों पर प्रेजेंटेशन का प्रदर्शन तथा मिशन पर उद्बोधन दिया गया । इसमें राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की विस्तार में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के कर्मचारी एवं अधिकारियों को इस मिशन के तहत हितधारकों से सुझाव लेने के साथ-साथ स्वयं भी सुझाव प्रेषित करने हैं । प्रत्येक कर्मचारी सुझाव देने का अपना कर्तव्य निष्ठा से पूर्ण करें। साथ ही हित धारकों से सुझाव लेने की जिम्मेदारी भी निभाने को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद के सभापति कमलेश कुमार साहू , राजेंद्र भट्ट, अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश धाकड़ , सहित विभागीय कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

G20 के नाम पर PM मोदी ने देश का पैसा फूंका, इतना खर्चा कर देश की आम जनता को क्या फायदा- लालू यादव

Mon Sep 11 , 2023
Lalu Yadav: दिल्ली में आयोजित हुए G20 के शिखर सम्मेलन पर लालू प्रसाद यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि G20 से क्या फायदा हुआ? लोगों को बुलाकर, इतना खर्चा कर देश की आम जनता को क्या फायदा होगा? राष्ट्रीय […]

You May Like

Breaking News