Tokyo Olympics 2020: ओलंपिक में कोरोना का खतरा, खेल गांव में तीन एथलीट सहित 24 लोग संक्रमित


Tokyo Olympics 2020: कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों में से तीन एथलीट भी शामिल हैं। टोक्यो ओलंपिक खेलों में एक दिन में दर्ज किए गए यह कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं।

Tokyo Olympics 2020: जहां ओलंपिक में एक तरफ सभी एथलीट्स मेडल जीतने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कोरोना वायरस का भी खतरा लगातार मंडरा रहा है। खेल गांव में एथलीट्स सहित अन्य लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। गुरुवार को भी खेल गांव में कोरोना के 24 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों में से तीन एथलीट भी शामिल हैं। टोक्यो ओलंपिक खेलों में एक दिन में दर्ज किए गए यह कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं। ओलंपिक के आयोजकों ने इसकी पुष्टि की है। वहीं ओलंपिक की शुरुआत से लेकर अब तक यहां कोरोना के मामलों की संख्या 193 हो गई है।

खेलों से जुड़े कर्मचारी भी हुए संक्रमित
इससे पहले बुधवार को भी ओलंपिक में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए थे, लेकिन उनमें से कोई भी संक्रमित खेल गांव में नहीं मिला था। वहीं कोरोना के जो 24 नए मामले सामने आए हैं, उनमें 15 लोग ओलंपिक खेलों से जुड़े कर्मचारी और कॉन्ट्रेक्टर हैं। इसके अलावा जबकि तीन एथलीटों की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वहीं आयोजकों ने बताया कि सोमवार तक जापान में लगभग 38 हजार 484 लोग विदेश से आ चुके हैं।

किया गया आइसोलेट
बताया जा रहा है कोरोना के नए मामले यूएस पोल वॉल्ट विश्व चैंपियन सैम केंड्रिक्स में पाए गए हैं। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के ओलंपिक ट्रैक और फील्ड टीम के कई सदस्यों को गुरुवार को एहतियात के तौर पर आइसोलेट किया गया है। वहीं एथलेटिक्स ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक खेलों में ऑस्ट्रेलिया की ट्रैक और फील्ड टीम के सदस्यों को एहतियात के तौर पर अपने कमरों में ही आइसोलेट किया गया है। अब ये खिलाड़ी और टीम के अन्य सदस्य प्रोटोकॉल के अनुरूप कोरोना टेस्ट प्रक्रियाओं से गुजर रहे हैं।

जापान में कोरोना के रिकॉर्ड मामले
वहीं जापान में कल कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आए। कल जापान में कोरोना संक्रमण के 9583 और टोक्यो में 3177 मामले सामने आए थे। यहां पर कोरोना के ये मामले जनवरी के बाद से सर्वाधिक हैं। वहीं इससे पहले मंगलवार को भी यहां कोरोना संक्रमण के 2,848 नए मामले दर्ज किए गए थे। पिछले वर्ष कोरोना महामारी शुरू होने के बाद यहां कोरोना के दो लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं सरकार ने महामारी से निपटने के लिए टोक्यो में चौथी बार आपातकाल लागू किया है। यह आपातकाल अगले महीने ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों तक जारी रहेगा।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

टोक्यो ओलिंपिक:भारत के सतीश मेडल के करीब, सिंधु और हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल में, अतनु ने 2 बार के गोल्ड मेडलिस्ट को हराया

Thu Jul 29 , 2021
पीवी सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में 41 मिनट में जीत हासिल की टोक्यो। टोक्यो ओलिंपिक में गुरुवार को भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। पुरुष हॉकी […]

You May Like

Breaking News