इस बार लोकसभा चुनाव को लेकर गंभीर नहीं गौतम, लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे, लोकसभा चुनाव से पहले आए ट्वीट ने साफ कर दिया


Gautam Gambhir News:पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर इस बार का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने टिकट वितरण के लिए बन रही लिस्ट से पहले ही अपना नाम वापस ले लिया है। यही नहीं, गंभीर अब राजनीति करते भी नहीं दिखाई देंगे। उनका नाम कटना तय माना जा रहा था।

  • इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे गौतम गंभीर
  • नरेंद्र मोदी और अमित शाह से दायित्वों से मुक्त करने की सिफारिश
  • लोकसभा चुनाव से पहले किए ट्वीट ने सब साफ कर दिया

गौतम गंभीर का राजनीति से सन्यास
पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के सांसद गौतम गंभीर ने अपने ट्वीट में लिखा कि मैंने पार्टी के आदरणीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी से विनती की है कि वे मुझे राजनीतिक दायित्वों से मुक्त करें ताकि मैं आने वाली क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान दे सकूं। मैं अपने सेवा का अवसर देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी का हार्दिक धन्यवाद करता हूं। जय हिंद!

पूर्वी दिल्ली से कट सकता था गंभीर का पत्ता
गौतम गंभीर को पूर्वी दिल्ली सीट से इस बार टिकट मिलने पर संशय था। कई दिनों से कहा जा रहा था कि बीजेपी इस बार के लोकसभा चुनाव में उन्हें दोबारा रिपीट करने के मूड में नहीं थी। बीजेपी दिल्ली से कोई नई लिस्ट जारी करती उससे पहले ही गंभीर ने अपना नाम वापस ले लिया। इस बार कहा जा रहा है कि शायद 100 से ज्यादा सांसदों का टिकट बीजेपी काट सकती है।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

भारत का विरोध पड़ा भारी, थाईलैंड के राजदूत की WTO मीटिंग से हुई वापसी, जानें इनसाइड स्टोरी

Sat Mar 2 , 2024
भारत के चावल खरीद के मामले को विश्व व्यापार संगठन में विवादित टिप्पणी करना थाइलैंड की राजदूत को भारी पड़ गया। भारत ने इस पर आपत्ति जताई। आखिरकार विरोध दर्ज कराने के बाद बाद थाईलैंड ने अपनी राजदूत पिमचानोक वॉनकोर्पोन […]

You May Like

Breaking News