मूर्ति अनावरण समारोह : मुख्यमंत्री ने दौसा के कलेक्टर-एसीपी को लगाई सार्वजनिक फटकार, कहा- आप दाेनों की मौजूदगी में लोग पास-पास बैठे हैं, इसीलिए कोरोना फैल रहा है


  • तीन-तीन मंत्रियों और कलेक्टर-एसपी की मौजूदगी में हजारों की संख्या में लोग सटकर बैठे रहे
  • मुख्यमंत्री के टोकने और फटकारने तक देर हो चुकी थी

जयपुर। पूर्व सरकारी मुख्य सचेतक हरिसिंह महुवा की मूर्ति अनावरण समारोह में लोगों को पास- पास बैठे देख दौसा के कलेक्टर और एसपी को सार्वजनिक फटकार लगाई। मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मूर्ति का अनावरण करने के बाद भाषण के दौरान कलेक्टर एसपी से कहा कि लोग पास-पास बैठे हैं, जबकि कलेक्टर एसपी की जिम्मेदारी थी कि वे आप लोगों को दूर-दूर बैठाते, सोशल डिस्टेंसिंग रखवाने की जिम्मेदारी आप दोनों की थी। यह हालत तब है जब कलेक्टर और एसपी दोनों इस कार्यक्रम में हैं। तभी तो कोराना फैल रहा है। सीएम की सार्वजनिक फटकार सुन कलेक्टर, एसपी और वहां मौजूद मंत्री सकपका गए। दौसा के खेड़ला बुजुर्ग गांव में पूर्व सरकारी मुख्य सचेतक हरिसिंह महुवा की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम था।

सीएम ने सीएम निवास से मूत्रि का वर्चुअल लोकार्पण किया। खेड़ला बुजुर्ग गांव में मूत्रि अनावरण समारोह में उद्योग मंत्री परसादीलाल मीणा, महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश और खेल मंत्री अशोक चांदना के अलावा बड़ी तादाद में लोग जुटे। समारोह के दौरान लोग पास पास बैठे थे। तीन तीन मंत्रियों और दौसा के पुलिस और प्रशासन के आला अफसरों की मौजूदगी के बावजूद समारोह में कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान नहीं रखा गया। मुख्यमंत्री ने जब अपने भाषण के दौरान यह नजारा देखा तो कलेक्टर एसपी को फटकारा। इससे पहले गहलोत ने कहा, कोरोना वापस आने लगा है। गांवों में असर नहीं है लेकिन शहरों में इसका भयंकर असर है। कोरोना का दूसरा राउंड शुरु हो गया है। वह हमारे लिए चिंता ​का विषय है। आप लोग भी कोरोना का ध्यान रखें, मास्क पहनें, साुबन से हाथ धोएं, सामाजिक दूरी बनाकर रखें, खुद और परिवार को बचाएं।

किसान आंदोलन को लनेकर गहलोत ने केंद्र को घेरा, कहा, सरकारों को जिद नहीं करनी चाहिए

सीएम अशोक गहलोत ने समारोह में हरिसिंह महुवा को याद करते हुए किसान आंदोलन के बहाने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। गहलोत ने कहा कि आज देश में किस तरह के हालात हैं। किसान चार माह से आंदोलन कर रहे हैं, धरने पर बैठे हैं। सरकार को चाहिए कि वह उनसे बात करे, जनता जिद कर सकती है लेकिन सरकार केा जिद नहीं करनी चाहिए। केंद्र सरकार तो जिद पर अड़ी है। सरकार में जेा होता है उसकी यह ड्यूटी होती है कि वह समझाए, आंदोलन कर रहे किसानों को मनाए। ठंड में भी किसान बैठे रहे, 200 से ज्यादा किसान मारे गए।

महुवा में उपतहसील और खेल स्टेडियम की घोषणा
दिवंगत हरिसिंह महुवा के पुत्र और दौसा के पवूर्व जिला प्रमुख अजीत सिंह की मांग पर मुख्यमंत्री ने महुवा को उपतहसील बनाने और हरिसिंह महुवा के नाम से खेल स्टेडियम बनाने की घोषणा की।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कृषि कानूनों के विराेध में जयपुर में जुटे किसान, राकेश टिकैत सहित कई किसान नेता जुटे एक मंच पर

Tue Mar 23 , 2021
किसान नेता विद्याधर चौधरी बोले जैसी रैली होनी चाहिए थी वैसी नहीं हुई जयपुर। केन्द्र सरकार के 3 कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर आज जयपुर में किसान महापंचायत बुलाई गई। राजस्थान किसान महापंचायत आह्वान पर बुलाई […]

You May Like

Breaking News