स्कूल की अव्यवस्थाओं को लेकर बम्बलु के विद्यार्थी हुए लामबंद,स्कूल के आगे धरना लगाकर किया विरोध प्रदर्शन


स्कूल की अव्यवस्थाओं को लेकर बम्बलु के विद्यार्थी हुए लामबंद,स्कूल के आगे धरना लगाकर किया विरोध प्रदर्शन

बीकानेर@जागरूक जनता। राजकीय माध्यमिक विद्यालय बम्बलु स्कूल के  अध्यापक के स्थानांतरण होने पर छात्र-छात्राओं द्वारा स्कूल के आगे मंगलवार को धरना देकर रास्ता जाम किया गया। स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं का आरोप है कि तीन चार अध्यापक ऐसे है जो दो तीन महीनों से स्कूल में बिना आए हाजिरी लगवाते है। स्टूडेंट्स का साफ साफ कहना है कि स्कूल में ग्रामीणों की आपसी लागबाजी के चलते अनुभवी अध्यापकों का स्कूल से ट्रांसफर हो जाता है। स्टूडेंट्स के धरने को कई ग्रामीणों ने साथ भी दिया बतायते है। ग्रामीणों का कहना है कि बीते दो साल कोरोना माहमारी के चलते वैसे ही बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रखी है, ओर अब ऊपर से स्कूल की अव्यवस्थाओं ने बच्चों के सामने परेशानी खड़ी कर दी है। इसी अव्यवस्थाओं से निजात दिलाने को लेकर स्कूल के विद्यार्थियों ने धरना लगाकर उच्चाधिकारियों का ध्यानाकर्षण करवाने की सोची ताकि समय रहते उच्चाधिकारी स्कूल के विद्यार्थियों की परेशानी समझे और उन्हें निर्बाध शांत वातावरण में उनकी इच्छा अनुकूल पढ़ाई करने को मिले।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 91.50 रुपए कम :सितंबर में घरेलू सिलेंडर की आएगी नई रेट

Thu Sep 1 , 2022
जयपुर। महंगाई के बीच मामूली राहत देने वाली खबर है। तेल-गैस कंपनियों ने आज कॉमर्शियल उपयोग के गैस सिलेंडर की कीमतों को कम किया है। कंपनियों के इस निर्णय से कॉमर्शियल गैस उपयोग करने वाले लोगों को थोड़ा फायदा होगा। […]

You May Like

Breaking News