जैसलमेर से मुंबई के लिए स्पाइस जेट की 23 से डायरेक्ट फ्लाइट शुरू


जैसलमेर घुमने का प्लान बना रहे यात्रियों को स्पाइस जेट का तोहफा, अब पर्यटकों को मिलेगी ये सुविधाइंडिगो के बाद अब स्पाइस जेट की 23 दिसंबर से जैसलमेर से मुंबई के लिए एक डायरेक्ट फ्लाइट शुरू होगी, जिसकी बुकिंग अभी से शुरू हो चुकी है. मुंबई के लिए इंडिगो की फ्लाइट पहले से ही रन कर रही है. ऐसे में अब मुंबई और जैसलमेर के बीच ट्रेवल करने वाले यात्रियों को 2 फ्लाइट की सुविधा मिलने लगेगी.

जैसलमेर. इन दिनों टूरिस्ट सीजन उफान पर है. दिसंबर के अंतिम माह में हाउसफुल होने की पूरी संभावनाएं हैं. ऐसे में पर्यटकों की आवक को देखते हुए जैसलमेर में हवाई सेवाओं का विस्तार हो रहा है. इसी माह की शुरुआत में स्पाइसजेट ने जैसलमेर-दिल्ली के बीच हवाई सेवाओं आगाज किया था. जैसलमेर के सिविल एयरपोर्ट शुरू होने के बाद यह पहली बार है, जब इंडिगो भी अपनी हवाई सेवा चला रहा है. स्पाइसजेट और इंडिगो के बीच कॉम्पिटिशन के चलते इस बार स्पाइसजेट ने सिर्फ दिल्ली के लिए ही हवाई सेवा शुरू की थी. लेकिन आगामी 23 दिसंबर से टूरिस्ट बूम को देखते हुए स्पाइसजेट मुंबई-जैसलमेर के बीच भी हवाई सेवा शुरू करने जा रही है. जिसका शेड्यूल जारी करने के साथ ही ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो चुकी है.

स्पाइस जेट का नियमित शेड्यूल
हॉलीडे प्लानर ओम बताते है कि जैसलमेर – मुंबई के बीच हवाई सेवाओं के लिए स्पाइस जेट ने अपना नियमित शेड्यूल जारी कर दिया है. इतना ही नही समय सारणी देकर बुकिंग भी शुरू कर दी है. समय सारणी के अनुसार मुंबई से पहली फ्लाइट सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी, जो करीब 2 घंटे का सफर तय कर 9 बजकर 40 मिनट पर जैसलमेर में लैंड करेगी. वहीं फ्लाइट जैसलमेर से सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर रवाना होकर 12 बजकर 5 मिनट पर मुंबई पहुंचेगी. इसका शुरुआती किराया फिलहाल लगभग 6 हजार रुपए रखा गया है.

शुरू हुई ऑनलाइन बुकिंग
हर साल स्पाइसजेट विंटर सीजन सबसे पहले जैसलमेर एयरपोर्ट से अपनी हवाई सेवाओं का आगाज करती है, लेकिन इस बार इंडिगो के जैसलमेर से फ्लाइट्स शुरू करने के बाद स्पाइसजेट बैक फूट पर आ गई. अब 29 अक्टूबर के बजाय करीब एक महीने देरी से स्पाइसजेट ने जैसलमेर में एक दिसंबर से अपनी हवाई सेवाएं शुरू की. उसमें भी सिर्फ दिल्ली के लिए ही फ्लाइट्स शुरू की गई है. इंडिगो दिल्ली के अलावा जयपुर, अहमदाबाद और मुंबई के लिए नियमित उड़ान भर रहा है. इसके बाद अब आगामी दिनों में पर्यटन सीजन को देखते हुए स्पाइसजेट ने भी मुंबई के लिए हवाई सेवा शुरू करने के लिए शेड्यूल जारी करते हुए ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है.

अब दोनों फ्लाइटें भरेंगी मुंबई के लिए उड़ान
जैसलमेर में इस साल इंडिगो दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद व मुंबई के लिए अपनी फ्लाइट्स चला रहा है. स्पाइसजेट की अब तक सिर्फ दिल्ली की ही हवाई सेवाएं शुरू है. अब 23 दिसंबर से मुंबई की भी हवाई सेवाएं शुरू होने से अब सैलानियों को सुविधा मिलेगी. अब पैसेंजर को दिल्ली व मुंबई के लिए 2 फ्लाइट की सुविधा मिलने लग जाएगी. जिससे उनका सफर और आसान होगा.


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

कालीचरण सराफ को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाएंगे राज्यपाल मिश्र , शाम 4.30 बजे राजभवन में होगा कार्यक्रम

Mon Dec 18 , 2023
Swearing in ceremony of Kalicharan Saraf: कालीचरण सराफ के रूप में राजस्थान विधानसभा को प्रोटेम स्पीकर मिल गया है. आज शाम 4:30 राज्यपाल कलराज मिश्र उन्हें शपथ दिलाएंगे. जयपुर . राजस्थान सरकार में पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक कालीचरण सराफ […]

You May Like

Breaking News