संसद की सुरक्षा चूक : PM मोदी बोले- घटना के पीछे कौन, गहराई से हो जांच


संसद की सुरक्षा में हुई चूक पर पीएम मोदी ने कहा कि संसद में घटित हुई घटना की गंभीरता से लेनी चाहिए। इसकी जांच गहराई में होनी चाहिए।

नई दिल्ली. संसद की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर इन दिनों राजनीतिक अपने चरम पर है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसद की सुरक्षा में चूक वाली घटना पर पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। प्रधानमंत्री ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में संसद की सुरक्षा में हुई चूक पर दुख जताया है। पीएम मोदी ने कहा है कि संसद परिसर में हुई घटना काफी चिंताजनक है और इसकी जांच गहराई में होनी चाहिए। जांच एजेंसियां भी इस घटना की सख्ती से जांच पड़ताल कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने अपील की है कि ऐसे विषयों पर वाद-विवाद या प्रतिरोध से सभी को बचना चाहिए।

पीएम मोदी ने जताया दुख, घटना को बताया चिंताजनक
संसद की सुरक्षा में हुई चूक पर पीएम मोदी ने कहा कि संसद में घटित हुई घटना की गंभीरता से लेनी चाहिए। स्पीकर महोदम ओम बिड़ला ने भी इस मामले को गंभीरता से लेकर सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि जांच एजेंसियों की तरफ से भी इस मामले की सख्ती से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा इस घटना के पीछे कौन लोग शामिल हैं। इसकी भी गहराई में जांच पड़ताल की जानी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि एक साथ आकर समाधान ढूंढना है। ऐसे विषय पर प्रतिरोध से सभी को बचना चाहिए।

संसद पर आतंकी हमले की बरसी पर हुई थी घटना
आपको बात दें कि संसद पर आतंकी हमले की बरसी के दिन 13 दिसंबर को दो लोगों ने सदन में घुसकर स्मॉक बम छोड़े थे। दो अन्य सदन के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी कर रहे थे। स्मॉक बम की वजह से सदन में पीले रंग का धुआं फैल गया। इसके चलते सांसदों की जान को खतरा भी पैदा हुआ। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस और जांच एजेंसियां मामले की जांच कर रही है।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

राम मंदिर से पहले जगन्नाथ मंदिर कॉरिडोर का होगा उद्घाटन, बनाने में आया है 943 करोड़ का खर्च

Sun Dec 17 , 2023
Jagannath Temple Corridor: भगवान जगन्नाथ जी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए ओडिशा सरकार ने जगन्नाथ मंदिर कॉरिडोर का निर्माण कराया है। नई दिल्ली. राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से पहले देश के लोगों […]

You May Like

Breaking News