हिंदुस्तान के खिलाफ काली पट्टी पहनकर खेलेगा पाकिस्तान


सचिन ने 2003 वर्ल्ड कप की फोटो शेयर की, लिखा- शाम के मैच का इंतजार है

10 महीने के लंबे अंतराल के बाद आज भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आज आमने-सामने होंगी। इस मैच में पाकिस्तान की टीम काली पट्टी पहनकर उतरेगी। दरअसल पाकिस्तान भीषण बाढ़ से जूझ रहा है। इसमें हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। बाढ़ पीड़ितों के सपोर्ट के लिए पाकिस्तानी टीम यह फैसला लिया है। इसकी जानकारी टीम के कप्तान बाबर आजम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

एशिया कप ग्रुप ए के तहत होने वाला यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा। इससे पहले दोनों ही टीमें इसी मैदान पर 24 अक्तूबर 2021 को टी-20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने हुई थीं। उस मैच में पाकिस्तान को 10 विकेट से जीत मिली थी। यानी यह मैच भारत के लिए हिसाब बराबरी के मौके जैसा है।

हालांकि एशिया कप में पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ 2014 के बाद कोई मैच नहीं जीत पाई है। पाकिस्तान को 2016 के टूर्नामेंट में एक बार तो वहीं, 2018 एशिया कप में दो बार भारत से हार का सामना करना पड़ा था। ओवरऑल एशिया कप में रिकॉर्ड की बात करें तो भारत ने पाक के खिलाफ 14 मैचों में से 8 में जीत हासिल की है। वहीं, पड़ोसी मुल्क की टीम को 5 मैच में जीत मिली है। एक मैच बारिश के कारण नहीं खेला जा सका था।

महामुकाबले के लिए उत्साहित क्रिकेट के भगवान
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर 2003 वर्ल्ड कप की एक तस्वीर शेयर की और लिखा कि मैं आज शाम होने वाले भारत-पाकिस्तान के बीच मैच के लिए तैयार हूं। 2003 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में तेंदुलकर का बल्ला जमकर बोला था और उन्होंने 75 गेंद में 98 रन की पारी खेली थी। इस मैच को टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीता था।

बारिश की संभावना नहीं, बड़ा स्कोर बनने की उम्मीद
इस मुकाबले के दौरान दुबई में बारिश होने की संभावना नहीं है। मौसम साफ रहेगा। इस दौरान तेज हवाएं जरूर चल सकती हैं। वहीं, पिच की बात करें तो यह बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है। लिहाजा फैंस को एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। हालांकि, मैच के शुरुआती दो-तीन ओवर स्विंग और सीम गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों के पास कई पावर हिटर मौजूद हैं। ऐसे में बड़ा स्कोर बनने की पूरी संभावना है।

कहां देख सकते हैं मुकाबला
मैच का लुत्फ आप स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनल के साथ डीडी स्पोर्ट्स पर उठा सकते हैं। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर देख सकते हैं।

टॉस जीतो और बॉलिंग करो की नीति अपना सकती हैं दोनों ही टीमें
एशिया कप में दोनों ही टीमों की भिड़ंत के दौरान बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ज्यादा फायदे में रही है। टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 7 तो पाकिस्तान ने 3 बार जीत दर्ज की है। भारत-पाक मुकाबले के अलावा भी एशिया कप में टीम इंडिया सबसे सफल टीम रही है।

भारत ने 7 बार जीता एशिया कप, एक बार रनर अप
भारत 7 बार एशिया कप का विजेता रहा है, जबकि 3 बार वह उपविजेता रहा है। पाकिस्तान ने 2 बार खिताब जीता है। 2008 से अब तक दोनों टीमें आठ बार आमने-सामने हो चुकी हैं, हर बार जिस टीम ने टारगेट का पीछा किया, वही विजेता बनी। इनमें भारत ने 6 तो पाकिस्तान ने 2 बार टारगेट का पीछा करते हुए जीत दर्ज की है। ऐसे में आज टॉस पर काफी कुछ निर्भर करेगा।

2018 में भारत ने पाकिस्तान को दो बार हराया था
भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में एशिया कप में खिताबी हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगी। दो बार के मौजूदा चैंपियन भारत ने एशिया कप 2016 में एक तो वहीं 2018 में पाकिस्तान को दो बार हराया था।

पाक का टॉप ऑर्डर बेहतरीन लय में
भारत की तरफ से मिस्टर 360 प्लेयर कहे जा रहे सूर्यकुमार यादव ने 12 इनिंग्स में 189.38 की स्ट्राइक रेट से 428 रन बनाए हैं। बॉलिंग में स्विंग के सुल्तान भुवनेश्वर कुमार ने 16 मुकाबलों में 6.38 की इकोनॉमी से 20 विकेट झटके हैं। पाकिस्तान के लिए इस साल टी-20 फॉर्मेट में मोहम्मद रिजवान का बल्ला जमकर बोला है। रिजवान ने 27 मुकाबलों में 1349 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 134.63 का रहा है।

रिजवान ने अबतक धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 12 अर्धशतक और 1 शतक जड़ा है। उनके जोड़ीदार और पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर का बल्ला भी जमकर आग उगल रहा है। बाबर 27 मुकाबलों में 1005 रन बना चुके हैं। पाक गेंदबाजी की बात करें तो हारिस रऊफ ने 22 मैच में 26 तो वहीं शादाब खान इतने ही मुकाबलों में 20 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

पंत और कार्तिक में से किसी एक को मिलेगा मौका
पाकिस्तान के खिलाफ कौन से 11 भारतीय खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे, इसे लेकर फैंस में काफी बेसब्री देखी जा रही है। जसप्रीत बुमराह चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो गए हैं। इसके बाद ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक टीम मैनेजमेंट के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। दोनों में से किसे मौका दिया जाए, इसे लेकर मैनेजमेंट की तरफ से कुछ नहीं कहा जा रहा है। हालांकि माना जा रहा है कि पंत को दिनेश कार्तिक के ऊपर वरीयता दी जाएगी।

रोहित, राहुल और कोहली पर नजर
रोहित शर्मा इंटरनेशनल T-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे क्रिकेटर हैं। वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मार्टिन गप्टिल से महज 10 रन पीछे हैं। ऐसे में वह आज बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। आज के मुकाबले में केएल राहुल और विराट कोहली पर भी नजर रहेगी। राहुल ने जिम्बाब्वे दौरे पर चोट से लंबे समय बाद वापसी की थी, मगर वो जिम्बाब्वे दौरे पर फ्लॉप रहे थे।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव 17 अक्टूबर को होगा :गहलोत की दावेदारी पर फैसला अगले महीने; 24 से 30 सितंबर तक होंगे नामांकन

Sun Aug 28 , 2022
जयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव 17 अक्टूबर को होगा। 19 अक्टूबर को काउंटिंग और रिजल्ट आएगा। रविवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी ( CWC) की वर्चुअल बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। […]

You May Like

Breaking News