खाकी को चकमा देकर 15 सालों से फरार वारंटी को नयाशहर एसएचओ चारण ने दबोचा, अब तक 53 को भेजा जा चुका काल कोठरी में..


एसपी प्रीति चन्द्रा के निर्देशन में बीकानेर पुलिस की भूमिगत वारंटियों पर कार्यवाही जारी..

-नारायण उपाध्याय
बीकानेर@जागरूक जनता। जिला एसपी प्रीति चन्द्रा एक्शन मोड़ पर है जंहा चन्द्रा के निर्देशन में बीकानेर पुलिस अपराध जगत पर ताबड़तोड़ कार्यवाही को अंजाम दे रही है । एसपी द्वारा हाल ही में एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमे स्थाई वारंटियों को बिलों से बाहर निकालकर काल कोठरी में पहुंचाया जा रहा है । जिससे भूमिगत वारंटियों में हड़कंप मचा हुआ है सूत्रों की माने तो, कई वारंटी अपनी लोकेशन लगातार बदल रहे है ताकि खाकी के कहर से बचा जा सकें । लेकिन एसपी प्रीति चन्द्रा की तेज तर्रार टीम लगातार इन पर काल बनकर टूट रही है । सोमवार को नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने अपनी टीम के साथ मिलकर ऐसे ही एक वारंटी को धर दबोचा है जो बीते 15 वर्षो से पुलिस को चकमा देकर बड़े मजे से फरारी काट रहा था । यह कार्रवाई एसपी चन्द्रा व आईपीएस शेलेंद्र सिंह इंदौलिया के निर्देशन में सीओ सिटी सुभाष शर्मा के निकट सुपरविजन में नयाशहर थानाधिकारी चारण मय टीम ने अंजाम दिया है ।

शातिर वारंटी पुलिस से बचने के लिए बदलता रहा हुलिया..

चारण ने बताया कि एसपी चन्द्रा ने फरार वारंटियों की धरपकड़ के लिए टीम गठित कर आरोपी वारंटियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए जिस पर गठित टीम ने पुराने मामलों के निरस्तीकरण के लिए जांच पड़ताल तेज कर दी । चारण ने बताया इस दौरान पुलिस टीम ने करीब 15 वर्षो से फरार वारंटी 35 वर्षीय विशाल तनेजा उर्फ विशाल चावला पुत्र ओमप्रकाश अरोड़ा निवासी मोहन क्वार्टर, रानी बाजार को पकड़ने के लिए टारगेट फिक्स किया और पुलिस टीम आरोपी को दबोचने के लिए पीछे लग गई इस दौरान तकनीकी सहायता ली गई, जिसमे सामने आया कि आरोपी शातिर है व पुलिस से बचने के लिए अपना हुलिया बदल लेता है,लेकिन चारण की टीम ने आरोपी के सारे प्लान को चौपट करके रख दिया और सारी कारस्तानी खुलकर सामने आ गई जिसे पुलिस टीम ने दबोच लिया । पुलिस टीम ने आरोपी को शिव मंदिर के पास सूरतगढ़ से गिरफ्तार किया है । नयाशहर एसएचओ चारण के अनुसार अब तक करीब कुल 53 स्थाई वारंटीयो का निस्तारण किया जा चुका है व अन्य वांछित अपराधीयो की धरपक्कड़ भी जारी है ।

इस टीम को मिली सफलता…
कार्यवाही करने वाली टीम में नयाशहर एसएचओ गोविन्दसिह चारण,सुभाष यादव सउनि,कॉन्स्टेबल मोहनलाल,रमेश सहित आदि टीम ने अंजाम दिया ।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एसपी चन्द्रा की टीम की बड़ी कार्रवाई, हीरालाल भट्टड़ पेट्रोल पंप लूटने वाले दो शातिर लुटेरे चढ़े नोखा पुलिस के हत्थे

Mon Jul 19 , 2021
-नारायण उपाध्यायबीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर पुलिस इन दिनों आक्रमक तेवर के साथ अपराधियों को छठी का दूध पिला रही है जंहा इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से अपराधियों में भय व आमजन में विश्वास वाली थीम साफ सुथरा संदेश दे रही है कि […]

You May Like

Breaking News