मोदी की देशवासियों से उपहारों की नीलामी में शामिल होने की अपील


नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से उन्हें मिले स्मृति चिन्ह और उपहारों की नीलामी में शामिल होने की अपील करते हुए कहा है कि इससे मिलने वाली राशि गंगा नदी के उद्धार में लगाई जाएगी।
प्रधानमंत्री ने रविवार को एक ट्वीट कर कहा, “ पिछले वर्षों के दौरान मुझे अनेक उपहार और स्मृति चिन्ह मिले हैं जिनकी नीलामी की जा रही है। इनमें हमारे ओलंपिक खिलाड़ियों द्वारा दिए गए विशेष स्मृति प्रतीक भी शामिल हैं। इस नीलामी में शामिल हों। इससे मिलने वाली धनराशि नमामि गंगे योजना के लिए इस्तेमाल की जाएगी।”
उन्होंने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी साझा किया है जिसमें ओलंपिक खिलाड़ी हाल ही में टोक्यो में संपन्न खेलों खेलों के बाद उन्हें ये प्रतीक चिन्ह देते दिखाई दे रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय प्रधानमंत्री को मिले उपहारों और प्रतीक चिन्ह की ऑनलाइन नीलामी कर रहा है। प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर शुरू हुई यह नीलामी सात अक्टूबर तक चलेगी। नीलामी प्रक्रिया में करीब 1300 उपहारों को शामिल किया गया है। ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा के भाले की बोली डेढ़ करोड़ रुपए में लगी है।

.

.

.


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

5 जिलों की 250 से अधिक सखियों द्वारा निर्मित उत्पादों से सजे सखी हाट का शुभारंभ

Sun Sep 19 , 2021
स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार की दृष्टि से महत्वपूर्ण साबित होगा सखी हाट – जिला कलेक्टर मुझे गर्व है कि ग्रामीण महिलाएं अब हुनरमंद उद्यमी के रूप में पहचान बनाएंगी – मुख्य कार्यकारी अधिकारी हिन्दुस्तान ज़िंक चित्तौड़गढ़ @ […]

You May Like

Breaking News