नेपाल से लापता हुए विमान का मिला मलबा,बर्फबारी के चलते रोका गया तलाशी अभियान


जागरूक जनता नेटवर्क। खराब मौसम के बीच नेपाल की सेना ने सोमवार सुबह मुस्तांग जिले के सैनोसवेयर में लापता विमान का मलबा खोज निकाला। सेना का एक हेलिकॉप्टर उस स्थान पर पहुंच गया है, जहां स्थानीय तारा एयरलाइन का एक छोटा विमान हादसे का शिकार हो गया। इस विमान पर चार भारतीय नागरिकों समेत कुल 22 लोग सवार थे। नेपाल की ‘तारा एयर’ के ट्विन ऑटर 9एन-एईटी विमान ने पोखरा से सुबह 09.55 बजे उड़ान भरी थी।

नेपाली सेना ने सोमवार सुबह वह जगह ढूंढ निकाली, जहां यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। सेना के प्रवक्ता ने एक ट्वीट में कहा राहत और बचाव दल ने विमान के दुर्घटना स्थल का पता लगा लिया है। तारा एयर का 9 एनएईटी डबल इंजिन विमान रविवार को पहाड़ी जिले में लापता होने के कुछ घंटे बाद मुस्तांग जिले के कोवांग गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। मुस्तांग के मुख्य जिला अधिकारी नेत्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि हवाई और जमीनी दोनों रास्तों से खोज और बचाव दल दुर्घटनास्थल की ओर जा रहे हैं। 

स्थानीय लोगों द्वारा नेपाल सेना को दी गई जानकारी के अनुसार तारा एयर का यह विमान लामचे नदी के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ। सेना के प्रवक्ता नारायण सिलवाल ने कहा कि कल बर्फबारी के कारण रोके जाने के बाद तलाशी अभियान फिर से शुरू किया गया है। रविवार को मुस्तांग जिले में बर्फबारी होने के कारण विमान को तलाशने में जुटे सभी हेलिकॉप्टरों को वापस बुला लिया गया था।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बीकानेर : युवक की मौत के बाद परिजनों का फूटा गुस्सा, मोर्चरी के आगे कर रहे प्रदर्शन,देखें वीडियो

Mon May 30 , 2022
बीकानेर : युवक की मौत के बाद परिजनों का फूटा गुस्सा,मोर्चरी के आगे कर रहे प्रदर्शन बीकानेर@जागरूक जनता। शहर के जेएनवीसी थाना क्षेत्र में रविवार को निर्माणाधीन मकान में काम करते समय एक युवक की मौत के बाद उसके परिजनों […]

You May Like

Breaking News