MODI ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से की फोन में बात, यूक्रेन सहित अन्य मुद्दों पर हुई चर्चा


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के फोन पर बात की, जिसमें दोनों नेताओं के बीच यूक्रेन, व्यापार, निवेश, सुरक्षा सहयोग सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच शुक्रवार यानी आज फोन के जरिए बातचीत की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर रूसी राष्ट्रपति पुतिन से बातचीत और कूटनीति के जरिए यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध को खत्म करने के अपने आह्वान को दोहराया। इसके साथ ही PM मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भारत की अध्यक्षता में होने वाली G20 मीटिंग के बारे में जानकारी दी और भारत की प्रमुख प्राथमिकताओं के बारे में भी बताया।

PMO ऑफिस के अनुसार राष्ट्रपति पुतिन और प्रधानमंत्री मोदी के बीच इस बातचीत में रूस और भारत के बीच द्विपक्षीय संबंधों के कई पहलुओं पर चर्चा हुई, जिसमें ऊर्जा सहयोग, व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा सहयोग सहित अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल हैं।

फरवरी के बाद PM मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच फोन में यह पाचवीं बातचीत
इस साल फरवरी के बाद से दोनों देशों के नेताओं के बीच यह फोन में पांचवीं बातचीत है। वहीं सितंबर में उज्बेकिस्तान के समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के दौरान PM मोदी और राष्ट्रपति पुतिन व्यक्तिगत रूप से मिले थे, तब प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि “आज का युग युद्ध का नहीं है।”


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राहुल गांधी बोले- विदेश मंत्री जयशंकर को अपनी सोच और समझ बड़ी करनी चाहिए, चीन युद्ध की तैयारी कर रहा, हमारी सरकार सोई हुई है

Fri Dec 16 , 2022
दौसा/जयपुर। भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए चीन के मसले पर विदेश मंत्री को नसीहत दी है। जयपुर में उन्होंने कहा है कि विदेश मंत्री जयशंकर को अपनी सोच […]

You May Like

Breaking News