प्रभारी मंत्री डोटासरा दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार शाम बीकानेर पहुंचेंगे, विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा


बीकानेर@जागरूक जनता। शिक्षा राज्य मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा दो दिन बीकानेर में रहेंगे। शिक्षा राज्य मंत्री शुक्रवार को सुबह 10 बजे जयपुर से प्रस्थान कर दोपहर 3 बजे बीकानेर पहुंचेंगे और कलेक्ट्रेट सभागार में जन सुनवाई करेंगे। जन सुनवाई में कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना के मद्देनजर एक समय में दो ही व्यक्ति उपस्थित हो सकंेगे। वे शाम 5 बजे नापासर की राजकीय गीतादेवी बालिका उच्च उच्च माध्यमिक विद्यालय के नवीन भवन का निरीक्षण करेंगे।  रात्रि विश्राम बीकानेर में करेंगे।
प्रभारी मंत्री शनिवार को सुबह 9 बजे सर्किट हाउस में आमजन से मुलाकात करेंगे तथा सुबह 10 बजे जिला अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक लेंगे। दोपहर 1 बजे राजकीय नेत्रहीन आवासीय विद्यालय बीकानेर के नवनिर्मित छात्रावास के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे और दोपहर 3 बजे शिक्षा निदेशालय में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक लंेगे। शिक्षा मंत्री शाम 6 बजे बीकानेर से सीकर के लिए प्रस्थान करेंगे।  


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

फर्जी आयुक्त बन नकली वैक्सीनेशन कैंप लगाया, सांसद को भी नकली वेक्सीन का टीका ठोंका!

Thu Jun 24 , 2021
फर्जी आयुक्त बन नकली वैक्सीनेशन कैंप लगाया, सांसद को भी नकली वेक्सीन का टीका ठोंका! कोलकाता । पूरे देश मे वेक्सीनेशन युद्धस्तर पर किया जा रहा है लेकिन इस बीच देश मे वेक्सीनेशन को लेकर नित नई भ्रामक खबरें रोजना […]

You May Like

Breaking News