मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त : खेजड़ी पर चढ़ा था ढाणी का मालिक, विमान गिरा और दूर-दूर तक टुकड़े-टुकड़े गिरते देखा…


बाड़मेर के मातासर में मिग-19 दुर्घटनाग्रस्त, 05 सदस्य रहते है घर में, 100 मीटर दूर से घर का मालिक देख रहा था घर जलते

बाड़मेर. मौत सामने लहराती आए और घर पर गिरे..यह दृश्य सुनकर ही सिहर जाते है लेकिन बुधवार को मातासर का हीराराम लहराते विमान को अपने घर पर गिरते देख रहा था और खेजड़ी पर असहाय खड़ा यही शुक्र अदा कर रहा था कि…उसके घर का कोई सदस्य ढाणी में नहीं है। लाक्षागृह की तरह कच्चा झोंपा और उसमें रखा सामान जलकर राख हो गया लेकिन खेजड़ी से उतरने पर हीराराम को एक इत्मीनान था कि घर का सबकुछ भले ही जल गया लेकिन घरवाले बच गए..।

मातासर के हीराराम पुत्र मूलाराम ने बताया कि पत्नी व बच्चे चाचा के यहां गए हुए थे, मैं ढाणी से दूर खेजड़ी पर बकरियों के लिए चारा ले रहा था। अचानक देखा कि विमान लहराता आया और मेरी ढाणी पर धमाके की आवाज के साथ गिरा और मैं इतना डर गया कि पूरा शरीर कांप गया। खेजड़ी से कूदा और आंखों के सामने धुंआ ही धुंआ हो गया। कुछ ही देर में ढाणी पर आग की लपटें दिखनी शुरू हुई तो बदहवास हो गया। मैं खेजड़ी के पीछे जाकर छिप गया। कुछ देर में आसपास के लोग दौड़त आए और संभाला…सबका एक ही सवाल था अंदर तो कोई नहीं था, मैने कहा ना भगवोन री मेहरबोनी है…। हीराराम की आंखों के सामने उसका घर जलने के बावजूद उसकी जुबान पर एक बात थी, घर जला..पर घरवाले बच गए। लोग भी बोले-घर तो फिर बना लेंगे..।

हवा में लहराते हुए देखा विमान
प्रत्यक्षदर्शी दमाराम डऊकिया ने बताया कि घर के बाहर खड़ा था, इतने में धोरे के ऊपर विमान दिखा और कुछ ही देर में विमान से एक बेलून धोरे पर उतर गया और विमान हवा में लहराने लगा। मैं कुछ समझा तब तक आसमान में धुंआ हुआ और विमान ढाणी पर गिर गया। दौड़ते-दौड़ते मौके पर पहुंचा और कुछ ही देर में ग्रामीण एकत्रित हो गए। परिवार के सदस्यों ने बताया कि ढाणी जलने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ।

500 मीटर दूर बसी थी ढाई सौ ढाणियां
विमान जहां वायुसेना का मिग-21 क्रेश हुआ है, उस घटनाक्रम से करीब 500 मीटर दूरी पर मातासर गांव बसा है। यहां करीब ढाई सौ ढाणियां बसी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के बाद एक बार तो सांसे थम गई थी, धमाकें की आवाज के साथ रेत के टीले भी गूंज उठे थे।

टीले पर बिखर गए पुर्जे
लड़ाकू विमान जहां गिरा था, वह ढाणी जल गई। साथ ही विमान के पूर्जे दूर-दूर तक रेत के टीले पर बिखर गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे वायुसेना के अधिकारियों ने ब्लेक बॉक्स कब्जे में लिया।

अधिकारी पहुंचे, जुटाई जानकारी
विमान के दुर्घटनाग्रस्त की सूचना मिलने पर जिला कलक्टर लोकबंधु, पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, बायतु वृत्त डिप्टी जगुराम, नागाणा थानाधिकारी नरपतदान, ग्रामीण थानाधिकारी पर्बतसिंह सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की सम्पूर्ण जानकारी जुटाई। उसके बाद ग्रामीणों को दूर किया गया।

कब्जे में लिया घटना स्थल
वायुसेना के अधिकारी व कार्मिक घटनास्थल पहुंचे और उन्होंने पायलट से जानकारी जुटाने के बाद सम्पूर्ण घटनाक्रम को कब्जे में लिया।साथ ही अधिकारियों ने पूरे घटनास्थल को सील कर दिया। वायुसेना के मुताबिक वायुसेना का मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट ने खुद को सुरक्षित तरीके से विमान से इजेक्ट कर लिया। हादसें की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश जारी किए है।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जरूरतमंद बच्चे को लगवाये 2 टीके …

Thu Aug 26 , 2021
भीलवाड़ा @ jagruk Janta. आज जॉयट्स गु्रप ऑफ टेक्सटाईल सिटी व महावीर इन्टरनेशनल मीरा के संयुक्त तत्वाधान मंे चिकल सेमिया बीमारी से पीड़ित एक बच्चे को मंजू पोखरना के सहयोग से 6500/- के 2 टीके लगवाये गये।जॉयट्स अध्यक्ष अर्चना सोनी […]

You May Like

Breaking News