Pipar City News: छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्राओं में दिखा भारी उत्साह, मतदान केंद्र के बाहर लगी लंबी लाइन.


चुनाव को लेकर छात्राओं में दिखा भारी उत्साह

Pipar City News: छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्राओं में दिखा भारी उत्साह, मतदान केंद्र के बाहर लगी लंबी लाइन

पीपाड़ शहर
रिपोर्ट :- मेहराम गहलोत

श्रीमती सीता देवी चुन्नीलाल बरड़िया राजकीय कन्या महाविद्यालय पीपाड़ शहर में हुए छात्रसंघ चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच छात्रों का मतदान सम्पन्न हुए है. पुलिस और प्रशासन की ओर से चाक चौबन्ध की व्यवस्था की गई है, पुरे दिन मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चला. छात्र संघ चुनाव में मतदान को लेकर छात्राओं में दिख जबरदस्त उत्साह. मतदान की कुछ धीमी रफ्तार ने अध्यक्ष पद के तीनों प्रत्याशियों की चिंता बढ़ा दी है.

प्रत्याशियों के समर्थक मतदाताओं को घर से निकालने की पूरी कोशिश कर रहे थे. पहले तीन घंटे में सुबह 11 बजे तक केवल 43.67 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. 1 बजे तक 77.73 प्रतिशत जिसमें 1069 मतदाताओं में से 831 छात्रों ने ही वोट डाला ।



●आईडी कार्ड चेक होने के बाद मतदान

ऐसे में कन्या महाविद्यालय में एनएसयूआई, एबीवीपी व किसान छात्र संगठन के बीच त्रिकोणीय मुकाबला बना हुआ है.छात्र संघठन किसान छात्र संगठन, एनएसयूआई व एबीवीपी के बीच टक्कर है. एबीवीपी व एनएसयूआई ने जातीय समीकरण देखते हुए माली छात्रा को अपना प्रत्याशी बनाया है.

महाविद्यालय की छात्राओं में जबरदस्त उत्साह था. इस दौरान नई छात्राओं में मतदान करने के लिए काफी उत्साह रहा और मतदान के लिए पहुंचे. जिससे मतदान केंद्र पर लंबी लाईने लगी रही. वही महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा आईडी कार्ड चेक करने के बाद उन्हें मतदान देने के लिए अंदर भेजा जा रहा था जिसके लिए चार बुथ बनाये गये।

●पार्टी के बड़े नेताओं का लगा रहा जमावड़ा।

पीपाड़ शहर कन्या महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव भी इस बार बहुत रोचक रहे शहर के कांग्रेस और बीजेपी दोनो पार्टी नेताओ ने सुबह से ही अपने अपने संगठनो के कैम्पो में डेरा डाल रखा था। एबीवीपी के कैंप में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष महेंद्रसिंह कच्छावाह, मंडल अध्यक्ष रामकिशोर भुतड़ा, एडवोकेट विजय राज चौहान, भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र टाक, पार्षद पीयूष शर्मा, धर्मेंद्र सोनी, कैलाश सेन, कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वहीं दूसरी ओर सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस के नेता वर्तमान नगर पालिका उपाध्यक्ष अफसाना भाटी, नगर अध्यक्ष अमराराम भाटी, रघुनाथ टाक, मिसाराम सांखला, मनोनीत पार्षद सोहनलाल सांखला, एडवोकेट जेठाराम चौहान सुबह से ही डेरा डाले हुए थे।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बीकानेर में शनिवार को इन इलाकों में सुबह 4 घण्टे रहेगी बिजली बंद

Fri Aug 26 , 2022
बीकानेर। जयपुर रोड़ को चौड़ा करने के प्रोजेक्ट व ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग के लिए 27 अगस्त 2022 को विद्युत आपूर्ति सुबह 06:00 से 10:00 बजे तक बाधित रहेगी। मुक्ता प्रसाद नगर सेक्टर 9 व 10, कड़वासरा चक्की के आस पास का […]

You May Like

Breaking News