‘तांड़व’ विवाद पर कंगना रनोट बोलीं- अब सिर काटने का समय है, फिर पोस्ट डिलीट कर देनी पड़ी सफाई


एक्ट्रेस कंगना रनोट ने वेब सीरीज ‘तांड़व’ के डायरेक्टर अली अब्बास जफर के माफीनामे के खिलाफ सोमवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी। हालांकि, उन्होंने इस पोस्ट को बाद में डिलीट कर दिया। कंगना ने यह पोस्ट इसमें किए गए सिर काटने वाले बयान पर विवाद के बाद डिलीट किया।

एक्ट्रेस कंगना रनोट ने वेब सीरीज ‘तांड़व’ के डायरेक्टर अली अब्बास जफर के माफीनामे के खिलाफ सोमवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी। हालांकि, उन्होंने इस पोस्ट को बाद में डिलीट कर दिया। कंगना ने यह पोस्ट इसमें किए गए सिर काटने वाले बयान पर विवाद के बाद डिलीट किया। इसके बाद कंगना ने अपने इस डिलीट किए गए पोस्ट में सिर काटने वाले बयान पर एक पोस्ट शेयर कर सफाई दी।

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1351250777608658947

कंगना ने अपने बयान पर सफाई देते हुए लिखा, “जो लिब्रु डर के मारे मम्मी की गोद में रो रहे हैं, वो ये पढ़ लें मैंने तुम्हारा सिर काटने के लिए नहीं कहा, इतना तो मैं भी जानती हूं की इंसेक्ट्स या वर्म्ज के लिए पेस्टिसाइड चाहिए होता है।” डिलीट किए गए पोस्ट में कंगना ने लिखा था, “क्योंकि यहां तक कि भगवान कृष्ण ने भी शिशुपाल की 99 गलतियों को माफ कर दिया था। पहले शांति फिर क्रांति। अब उनके सिर काटने का समय है, जय श्री कृष्ण।”

अली अब्बास जफर है हिम्मत अल्लाह का मजाक उड़ाने की?
कंगना ने इससे पहले भी अली अब्बास जफर के माफीनामे के खिलाफ कई पोस्ट शेयर की थी। तब उन्होंने लिखा था, “माफी मांगने के लिए बचेगा कहां? ये तो सीधा गला काट देते हैं। जिहादी देश फतवा निकाल देते हैं। लिब्रू मीडिया वर्चुअल लिंचिंग कर देती है, तुम्हें ना सिर्फ जान से मार दिया जाएगा बल्कि उस मौत को भी जस्टिफाई किया जाएगा, बोलो अली अब्बास जफर है हिम्मत अल्लाह का मजाक उड़ाने की?”

इससे पहले भी कंगना ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा था, “गद्दारी और वफादारी खून में भी होती है। मुझे खुशी है कि मैं उन योद्धाओं के यहां पेदा हुई हूं, जो अखंड भारत की अखंडता के लिए लड़े थे। यहां तक कि अगर मैं हिंदू नहीं होती, तो भी मैं एक राष्ट्रवादी ही होती। हम वो नहीं जो अपनी ही थाली में छेद करें, जय हिंद।”

कंगना ‘तांडव’ विवाद पर इससे पहले भी पोस्ट शेयर कर चुकी हैं। कंगना ने वेब सिरीज को ‘हिंदू फोबिक, एट्रोसियस और ऑब्जेक्शनेबल करार दिया था। उन्होंने एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा था, “समस्या सिर्फ हिंदू फोबिक कॉन्टेंट की नहीं है, बल्कि यह रचनात्मक रूप से खराब है। हर लेवल पर आपत्तिजनक है, इसलिए जानबूझकर विवादस्पद सीन रखे गए हैं। उन्हें न सिर्फ आपराधिक इरादों के लिए बल्कि दर्शकों को टॉर्चर करने के लिए जेल में डाल देना चाहिए।”

क्या है पूरा विवाद?
बता दें कि अली अब्बास जफर पर आरोप है की उनकी वेब सीरीज ‘तांड़व’ के एक सीन में हिंदू भगवान का मजाक बनाया गया है। तांडव के इस सीन को लेकर आपत्ति जताई गई है। आरोप है कि इसके जरिए हिंदू समूदाय के लोगों की भावनाओं को आहत किया गया है। विवाद बढ़ने के बाद निर्देशक अली अब्बास जफर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर माफी मांगी। पोस्ट में उन्होंने कहा था कि उनका इरादा किसी धर्म को अपमानित करने का नहीं था।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भारत ने 2-1 से सीरीज जीती:ऑस्ट्रेलिया में 328 रन का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया, ऋषभ-सिराज ने मेजबान से सीरीज छीनी

Tue Jan 19 , 2021
टीम इंडिया ने ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अपना सबसे बड़ा 328 रन का टारगेट चेज किया और चौथा टेस्ट जीतकर 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। ब्रिस्बेन। […]

You May Like

Breaking News