लखनऊ में वेब सीरीज ‘तांडव’ के खिलाफ FIR दर्ज, सीएम योगी के मीडिया सलाहकार ने कहा- गिरफ्तारी की तैयारी


हिंदू देवी-देवताओं के अपमान को लेकर विवादों में घिरी वेब सीरीज ‘तांडव’ की मुश्किल बढ़ती जा रही है। लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में अमेजन प्राइम इंडिया की ओरिजिनल कंटेंट हेड अरुणा पुरोहित, सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्ण मिश्रा और राइटर गौरव सोलंकी व अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।

लखनऊ। हिंदू देवी-देवताओं के अपमान को लेकर विवादों में घिरी वेब सीरीज ‘तांडव’ की मुश्किल बढ़ती जा रही है। लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में अमेजन प्राइम इंडिया की ओरिजिनल कंटेंट हेड अरुणा पुरोहित, सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्ण मिश्रा और राइटर गौरव सोलंकी व अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। सेंट्रल जोन के पुलिस डिप्टी कमिश्नर सोमन बर्मा ने अपने एक बयान में कहा, “हजरतगंज कोतवाली की एक पुलिस टीम मुंबई जाएगी और उन लोगों से पूछताछ कर जांच करेगी, जिनका नाम FIR में है।”

सीएम योगी के मीडिया सलाहकार ने दी चेतावनी
FIR दर्ज होने के तुरंत बाद बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार सौरभ मणि त्रिपाठी ने आरोपियों को चेतावनी दी। उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि जन भावनाओं के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्दी ही ‘तांडव’ विवाद से जुड़े आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

FIR में सोशल मीडिया यूजर्स के गुस्से का जिक्र
FIR के मुताबिक, 16 जनवरी को रिलीज हुई वेब सीरीज के कंटेंट को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है। वे यहां उसकी क्लिप पोस्ट कर रहे हैं। सीरीज देखने के बाद यह पाया गया कि पहले एपिसोड के 17 मिनट में हिंदू-देवी देवताओं का रोल कर रहे किरदारों को अजीब ढंग से और अशिष्ट भाषा का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया है। इससे धार्मिक भावनाएं भड़क सकती हैं। इसी तरह उसी एपिसोड के 22वें मिनट में जातिगत झगड़ों को उकसाने की कोशिश की गई है। पूरी सीरीज में प्रधानमंत्री की तरह गरिमामय पद रखने वाले व्यक्ति को बहुत ही अपमानजनक ढंग से दिखाया गया है।

मुंबई पुलिस ने भेजा सीरीज के मेकर्स को समन
भाजपा विधायक राम कदम ने मुंबई के घाटकोपर पुलिस थाने में सीरीज के मेकर्स के खिलाफ हिंदू देवी-देवताओं के अपमान की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने मांग की है कि सीरीज के एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।” रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस ने इस मामले में धारा 295A, आईटी एक्ट की धारा 67A के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और इसके मेकर्स को समन जारी किया है।

सैफ-करीना के घर के बाहर पुलिस तैनात
‘तांडव’ पर हो रहे विवाद का असर इसके एक्टर्स की पर्सनल लाइफ पर भी पड़ रहा है। विवाद को देखते हुए रविवार को सीरीज में अहम भूमिका निभा रहे सैफ अली खान के घर के बाहर पुलिस की तैनाती की गई। बताया जा रहा है कि सैफ फिलहाल मुंबई में नहीं हैं। वे अपने शूटिंग कमिटमेंट्स को पूरा करने के लिए शहर से बाहर गए हैं। वहीं, दूसरी बार मां बनने जा रहीं करीना घर में रहकर अपना ख्याल रख रही हैं।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रिलायंस इंडस्ट्रीज को पीछे छोड़ सबसे ज्यादा मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली कंपनी बनी TCS

Mon Jan 18 , 2021
पिछले साल 9 मार्च को रिलायंस इंडस्ट्रीज ने टाटा कंसलटेंसी को पीछे छोड़ा था अक्टूबर 2008 के बाद एक दिन में रिलायंस के शेयरों की सबसे बड़ी गिरावट थी मुंबई। मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी […]

You May Like

Breaking News