जिला कलक्टर ने ली विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक



केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। समीक्षा बैठक का आयोजन कलक्टर कक्ष में किया गया । उन्होंने बताया कि लंबित कार्य क्रियान्विति के लिए अधिकारी आपसी समन्वय के साथ योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर तय समय सीमा में सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। विधानसभा आम चुनाव 2023 के मध्य नजर चुनाव आयोग द्वारा कभी भी आचार संहिता लागू करने की घोषणा की जा सकती है। ऐसे में विभागीय अधिकारियों को कार्य की प्रगति एवं लंबित कार्यों से अवगत कराने को कहा गया। उन्होंने सभी अधिकारियों को चुनाव आयोग के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करते हुए आगामी चुनाव संबंधी जिम्मेदारियों को सक्रियता के साथ निर्वहन करने को कहा साथ ही हिदायत दी कि चुनाव संबंधी कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आगामी दिनों में आदर्श आचार संहिता की लागू होते ही आयोग के निर्देशानुसार 24, 48 एवं 72 घंटों के तहत की जाने वाली कार्रवाई को समय सीमा में पालना सुनिश्चित करने को निर्देशित किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश धाकड़ , सहित जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे ।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत चुनाव आयोग ने की राज्य में मतदान तिथि की घोषणा

Mon Oct 9 , 2023
राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। विधानसभा आम चुनाव 2023 के मध्य नजर सोमवार को चुनाव आयोग द्वारा राज्य में मतदान तिथि की घोषणा तथा आदर्श आचार संहिता लागू की गई। जिला कलक्टर केकड़ी […]

You May Like

Breaking News