जैन धर्म का पवित्र ग्रंथ कल्प सूत्र – हितेश भाई

केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। श्री जैन श्वेतांबर तपागच्छ संघ केकड़ी के तत्वाधान में जैन संस्कृति का आठ दिवसीय महान पर्व पर्यूषण पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है, अस्थल मौहल्ला स्थित शीतल नाथ जिनालय में पर्यूषण पर्व पर सभी धर्म आराधना में श्रावक – श्राविका बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, प्रातः मंदिरजी में स्नान पूजा व दोपहर में बड़ी पूजा एवं रात्रि में प्रतिक्रमण व भक्ति संध्या के आयोजन हो रहे हैं,मीडिया प्रभारी योगेश तातेड़ ने बताया की पर्यूषण पर्व के चौथे रोज प्रातः नाकोड़ा तीर्थ ज्ञानशाला से पधारे स्वाध्याय हितेश भाई द्वारा सब्जी मंडी स्थित ओसवाल संस्था भवन में जैन धर्म का पवित्र ग्रंथ कल्प सूत्र का वांचन किया गया, प्रवचन के दौरान हितेश भाई ने बताया कि कल्पसूत्र जैन धर्म का पवित्र ग्रंथ है आगमग ग्रंथो में कल्प- सूत्र सर्वाधिक उपकारी ग्रंथ है, जिसे सुनने वाले भवसागर से पार हो जाते हैं, इस ग्रंथ को सुनने से लोग दुखों से मुक्त हो जाते हैं, और उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है, सभी श्रावक श्राविकाओं ने कल्प-सूत्र वांचन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस दौरान कल्पसूत्र जी की एवं पांच ज्ञान की अष्ट द्रव्य से पूजा की गई जिसका लाभ रिखब चन्द महेंद्र कुमार धम्माणी परिवार ने लिया एवं कल्पसूत्र बहुराने का लाभ सुरेंद्र कुमार वैभव कुमार धूपया परिवार ने लिया दोपहर में शीतल नाथ जिनालय में नवपद पूजा का आयोजन किया गया।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

कर्मचारी राज्य बीमा निगम से जनवरी में जुड़े 18.19 लाख नए सदस्य

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) से इस साल जनवरी...

टेक स्टार्टअप्स ने 2025 की पहली तिमाही में जुटाया 2.5 अरब डॉलर का फंड

घरेलू टेक स्टार्टअप्स ने कैलेंडर वर्ष 2025 की पहली...